नूंह पुलिस ने थ्री-व्हीलर में अवैध शराब भरकर ले जाते हुए एक शराब तस्कर को किया गिरफ्तार
आरोपी के थ्री-व्हीलर नम्बर HR-38-X-0950 से 41 पेटी (कुल 497 बोतल) अंग्रेजी व देशी अवैध शराब को किया बरामद –
यूनुस अलवी मेवात
पुलिस प्रवक्ता कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री वरुण सिंगला पुलिस अधीक्षक नूंह के मार्गदर्शन में जिला पुलिस ने अवैध शराब तस्करों एवं जुआ सट्टा खाई वाली करने वालों की धरपकड़ के लिये एक विशेष अभियान चलाया हुआ है । इसी कड़ी में थाना सदर तावडू के अन्तर्गत प्रभारी पुलिस चौकी खोरी सहायक उप-निरीक्षक धर्मेन्द्र के नेतृत्व में गठित टीम ने बड़ी मात्रा में अवैध शराब सहित एक शराब तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है ।
प्रभारी पुलिस चौकी खोरी सहायक उप-निरीक्षक धर्मेन्द्र ने बताया कि दिनांक 28 मई को ESI दशरथ कुमार के नेतृत्व में गठित टीम गस्त पडताल क्राईम बस अड्डा कालरपुरी डिढारा जौरासी रोड पर मौजूद थी । जहां उन्हें विश्वसनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि निजाम पुत्र मम्मन निवासी कांगराका अपने थ्री-व्हीलर नम्बर HR-38-X-0950 में अवैध शराब की पेटिंया भरकर जौरासी गांव की तरफ से आ रहा है । सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने बिना किसी देरी के नाकाबन्दी करके उक्त थ्री-व्हीलर को चालक सहित काबू किया । थ्री-व्हीलर चालक की पहचान निजाम पुत्र मम्मन निवासी कांगराका के रूप में हुई । थ्री-व्हीलर नम्बर HR-38-X-0950 की तलाशी लेने पर थ्री-व्हीलर के अन्दर 41 पेटी (कुल 497 बोतल) अंग्रेजी व देशी अवैध शराब मिली । जो आरोपी से शराब बारे लाईसेंन्स व परमिट माँगा तो कोई भी लाईसेंन्स व परमिट पेश नहीं कर सका । बरामद अवैध शराब एवं थ्री-व्हीलर नम्बर HR-38-X-0950 को कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ थाना सदर तावडू में आबकारी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर नियमानुसार कार्रवाई जारी है ।
No Comment.