Khabarhaq

सेशन जज सहित चार नए जजों के पदभार संभालने पर जिला बार ने किया स्वागत — सेशन जज के सामने वकीलों ने रखी अपनी समस्यां

Advertisement

सेशन जज सहित चार नए जजों के पदभार संभालने पर जिला बार ने किया स्वागत
— सेशन जज के सामने वकीलों ने रखी अपनी समस्यां
फोटो सेशन जज सहित चार जजों का स्वागत करते बार के सदस्य
Younus Alvi
Nuh/Mewat
हाल ही में नूंह जिला के ज़िला एवं सत्र न्यायाधीश सहित उनके साथ चार नए जजों के पदभार संभालने पर जिला बार एसोसिएशन नूंह की तरफ से स्वागत समारोह आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता बार के प्रधान कमालुद्दीन ने की।
   नूह बार एसोसिएशन के बार के प्रधान कमालुद्दीन, पूर्व प्रधान ताहिर हुसैन रुपडिया और वरिष्ठ एडवोकेट रमजान चौधरी ने बताया की हाल ही में नूंह के ज़िला एवं सत्र न्यायाधीश सुशील कुमार गर्ग और उनके साथ चार नए ज्यूडिशियल ऑफिसर्स अंजली जैन, जोगिंदर सिंह, कविता यादव ने पदभार संभाला है जिनका बार नूंह की ओर की तरफ से जोरदार स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि ज़िला नूह के ज्यूडिशियल केम्पस में बार और बेंच के रिश्ते काफी मजबूत रहे है, इसलिए बार की परंपरा रही है कि हम अपने कैम्प्स में नए आने वाले जजों का मेवाती परंपरा से स्वागत करते है और जाने वालों का विदाई समारोह करते है,उसी कड़ी में आज ये प्रोग्राम आयोजित किया गया है।
  उन्होंने कहा की इस तरह के आयोजन से बेंच और बार को एक दूसरे को समझने और नजदीकी से जानने का मौका मिलता है और बार अपनी कुछ समस्याएं भी सीनियर जजों के सामने सामुहिक तौर पर रखते है। जिससे उनका निवारण होने की उम्मीद होती है। इस मौके पर कुछ वरिष्ठ साथियो ने कुछ समस्याओं का ज़िक्र किया उनमें दुर्घटना के मुआवजे को लेकर हो रही परेशानी आदि शामिल रही हैं। उन्होंने बताया ये मेवात पिछड़ा ज़िला जरूर है लेकिन सांस्कृतिक और ऐतिहासिक तौर पर बहुत समृद्ध क्षेत्र है। जो अपनी सांझा संस्कृति और भाईचारे के लिए जाना जाता है।
क्षेत्र में अनपढ़ता है इसलिए सत्ता और प्रशासन से शोषण व नाइंसाफी की ज्यादा गुंजाइश रहती है और जनता उस नाइंसाफी के चलते अदालत से बहुत उम्मीद करती है। बीते दिनों ये रोल हमारे सभी ज्यूडिशियल ऑफिसर्स ने बखुबी निभाया है। उम्मीद है की उन्ही परम्पमराओ को निभाते हुए एक मजबूत रिश्ता कायम करेंगे।
इस मौके पर नरेंद्र टोकस, नूरुद्दीन नूर, ताहिर रूपड़िया, साजिद खान, रमज़ान चौधरी, जुल्फिकार एडवोकेट सहित काफी वरिष्ठ वकील मौजूद रहे।
Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

Please try to copy from other website