*पलवल पुलिस के 2 इंस्पेक्टर जवान हुये सेवानिवृत्त*
*पुलिस कप्तान श्री लोकेंद्र सिंह ,IPS द्वारा स्मृति चिन्ह देकर,अच्छे स्वास्थ्य एवं उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए दी गई विदाई*
यूनुस अलवी
पलवल
पुलिस प्रवक्ता, कार्यालय जिला पुलिस पलवल ने जानकारी देते हुए बताया कि आज दिनांक 31 मई 2023 को लघु सचिवालय पलवल में स्थित जिला पुलिस कार्यालय पलवल के सभागार कक्ष में पलवल पुलिस विभाग के जवान निरीक्षक बीरपाल सिंह (हेड क्लर्क) एवं निरीक्षक महेंद्र सिंह की सेवानिवृत्ति विदाई पार्टी का आयोजन किया गया जिनको एसपी पलवल श्री लोकेंद्र सिंह, IPS द्वारा स्मृति चिन्ह, एक -एक कैरी बैग तथा एक-एक उच्च गुणवत्ता वाला गर्म कंबल देकर उनके अच्छे स्वास्थ्य एवं उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विदाई दी गई।
*सेवानिवृत्त हुए जवानों को उनके कार्यकाल के दौरान किए गए विभिन्न अच्छे कार्य के लिए समय-समय पर उच्चाधिकारियों द्वारा ढेरों प्रशंसा पत्र के साथ सम्मानित किया गया।*
इस मौका पर पुलिस अधीक्षक पलवल ने बताया कि सेवानिवृत्त होने के बाद भी पुलिस अफसर अपना कर्तव्य निर्वहन करते हुए समाज की बुराइयों को दूर कर सकता है पुलिस विभाग में रहते हुए अफसरों के अधीन कार्य करना पड़ता है जबकि सेवानिवृत्त होने के बाद स्वतंत्र रूप से कार्य कर सकता है और समाज में फैली बुराइयों को जागृति लाकर दूर कर सकता है। पुलिस अफसर सदैव ड्यूटी पर होता है वह कभी भी रिटायर नहीं होता जो कि उसने ट्रेनिंग के दौरान पुलिस विभाग से शिक्षा प्राप्त की है वह सदा उसके साथ रहती हैं। उन्होंने सेवानिवृत्त हुए जवानों को आश्वस्त किया कि पलवल पुलिस हमेशा उनके साथ है।
*इस विदाई आयोजन के दौरान सेवानिवृत्त हुए जवानों के परिवार जन, जिला निरीक्षक आनंद कुमार के अलावा सभी शाखा प्रभारी एवं संबंधित स्टाफ उपस्थित रहे।*
![Khabarhaq](https://secure.gravatar.com/avatar/15f20dc3d1c27779a2505513cf2d721e?s=96&r=g&d=https://khabarhaq.com/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)
No Comment.