Khabarhaq

नियति ने आखिरकार ट्रिगर दबा दिया…* *दक्षिण अफ्रीका* की राजधानी शहर *केपटाउन* को दुनिया का पहला जल-विहीन शहर घोषित

Advertisement

*नियति ने आखिरकार ट्रिगर दबा दिया…*

*दक्षिण अफ्रीका* की राजधानी शहर *केपटाउन* को दुनिया का पहला जल-विहीन शहर घोषित किया गया है, क्योंकि इसकी सरकार ने *14 अप्रैल, 2023* के बाद पानी की आपूर्ति करने में असमर्थता दिखाई है।

वहां नहाने पर रोक लगा दी गयी है,

10 लाख लोगों के कनेक्शन काटने की तैयारी चल रही है,

जिस तरह भारत में पेट्रोल पंप जाकर पेट्रोल खरीदा जाता है, वैसे ही वहां केपटाउन में जगह जगह पानी के टैंकर होंगे वहां 25 लीटर पानी मिलेगा, ज्यादा पानी मांगने या पानी लूटने वालों के इलाज के लिए पुलिस व सेना के लोग तैनात किए गए हैं,

अंत में दुनिया की दुखद यात्रा का यह समय किसी के भी पास आएगा, इसलिए पानी का संयम से उपयोग करें।

पानी बर्बाद करना बंद करो। हमने रेल द्वारा लातूर (महाराष्ट्र) को पानी भेजते हुए भी देखा है।

*विश्व का केवल 2.7% जल ही पीने योग्य है।

जैसा की लोगों को खूब मालूम है की आसपास के सभी बांधों में पानी का स्तर कम हुआ है, भूमिगत जल स्तर गहरा होता गया है। एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में हम पानी की बर्बादी को रोककर पानी की बचत आसानी से कर सकते हैं।:-

पानी की बरबादी को रोकने के आसान तरीके

1. *कार/ बाइक को रोज न धोएं*।

2. *आंगन/सीढ़ी/फर्श को धुलना अवॉयड करें या धोने में पानी कम से कम प्रयोग करें*।

3.. *नल को लगातार चालू न रखें।*.

4. *अन्य और भी कई अच्छे उपाय करके पानी बचाएं*।

5. *घर में टपकते नल को ठीक करें।*

6. *पेड़ के गमले में कम से कम पानी डालें।*

7. *रोड पर पानी न छिड़कें*

*आइए मिलकर इस संकट का सामना करें*।

उपरोक्त संदेश को सभी को शेयर करके हम पानी की बरबादी को आसानी से रोकने में कामयाब हो सकते है। इससे जादू जैसा तो कुछ नहीं होगा, *लेकिन  लोगो को जागरूक करने पर संतोष जरूर मिलेगा और आने वाले सूखे में पानी बचाने का पुण्य पूरा होगा, चार प्यासों की प्यास बुझेगी तथा अगली पीढ़ी को भी पानी मिल सकेगा।*

 

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

Please try to copy from other website