हरियाणा में एससी ए को पूर्ण बहाल कराने के लिए महामहिम राज्यपाल हरियाणा को दिया ज्ञापन
यूनुस अलवी
नूंह/मेवात
मास्टर सुभाष चंद खेड़ला ने महामहिम राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय को हरियाणा वाल्मीकि महासभा, ग्राम पंचायत खेडला , अंबेडकर शिक्षा समिति बैनर तले एससी ए को पूर्ण बहाल कराने के लिए ज्ञापन सौंपा
ज्ञापन में मांग की एससीए के अंदर 42 जातियां आती हैं
जिनका आरक्षण 2006 में कांग्रेस सरकार ने षड्यंत्र के तहत बंद कर दिया
जिस कारण हमारी 42 जातियों को बहुत भारी नुकसान हुआ
आपकी बीजेपी सरकार ने 2014 के इलेक्शन में यह वादा किया था यदि हमारी सरकार बनेगी तो हम एससीए को पूर्ण बहाल करेंगे
माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 2020 में शिक्षा के क्षेत्र में एससीए को लागू किया
आपसे अनुरोध है की इसे नौकरियों में भी पूर्ण से लागू किया जाए ताकि 42 जातियों के लोग इसका फायदा उठा सके
इस मौके पर चौधरी जाहिद हुसैन चेयरमैन वरिष्ठ नेता भाजपा, हरियाणा वाल्मीकि महासभा के जिला अध्यक्ष सुभाष चंद्र लोहरा, शम्मी प्रधान मुरादाबाद, नानक चंद प्रधान आदि सम्मानित लोग भी शामिल रहे
:
No Comment.