उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने ली अधिकारियों की बैठक
प्राथमिकता वाले मुख्य पांच काम पर फोकस करने के निर्देश,उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा
महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट को जल्द पूरा करवाएं अधिकारी
गुरुग्राम कैनाल के पास सीटीपी का प्रपोजल जल्द सिरे चढ़ाया जाए
यूनुस अलवी मेवात:
उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने विभाग के प्राथमिकता वाले मुख्य पांच काम तय करके उन कार्यों को निश्चित अवधि में पूरा कराएं। मुख्यमंत्री का फोकस है कि जनहित से जुड़े महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट को जल्द पूरा करवाया जाए ताकि आमजन को उसका फायदा मिले। उपायुक्त आज लघु सचिवालय में अधिकारियों की बैठक में बोल रहे थे।
डीसी ने कहा कि अधिकारी केवल कागजी खानापूर्ति ना करें। अगर कोई मामला मुख्यालय स्तर पर लंबित है तो उन्हें इसकी सूची दें ताकि सरकार की हिदायत अनुसार हर कार्य निश्चित अवधि में पूरा हो सकें। कहीं भी कोताही बर्दाश्त नहीं होगी।
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि उमरा तथा जैवंत में खुलने वाले वैलनेस सेंटर के बारे में आगे की कार्यवाही की जाए। इसी तरह मांडीखेड़ा में नागरिक अस्पताल को 100 से 200 बैड करने वाले काम को भी जल्द आगे बढ़ाया जाए।
सिंचाई तथा जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि गुरुग्राम कैनाल के पास कैमिकल ट्रीटमेंट प्लांट (सीटीपी) का प्रपोजल जल्द सिरे चढ़ाया जाए ताकि इस पानी का रियूज किया जा सके। पुन्हाना में 22 छोटे बूस्टिंग स्टेशन में से जो चार अभी पूरे नहीं हुए हैं उन्हें जल्द पूरा किया जाए ताकि लोगों को इसका फायदा मिले।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अगले 2 सप्ताह में पेयजल के अवैध कनेक्शन काटने का अभियान चलाया जाए ताकि आखरी घरों तक पेयजल की समुचित व्यवस्था हो सके। उपायुक्त ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि जल जीवन मिशन के तहत जिन गांवों में पाइप लाइन दबाई गई है वहां उखाड़ी गई गलियों को तुरंत प्रभाव से ठीक किया जाए। इसके लिए एसडीएम, बीडीपीओ, एक्सईएन पंचायती राज गांव स्तर की रिपोर्ट तैयार करके उपलब्ध करवाएंगे।
सरकारी जमीन से अवैध कब्जे हटाए जाएं
उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने कहा कि सभी शहरों तथा गांवों में सरकारी जमीन से अवैध कब्जे हटाए जाएं। उन्होंने कहा कि अधिकारी इसके लिए पूरी कानूनी प्रक्रिया अपनाकर कार्यवाही शुरू करें। उन्होंने कहा कि हर माह होने वाली बैठक में अवैध कब्जे छुड़वाने से संबंधित प्रगति रिपोर्ट भी पेश की जाए इसके लिए अलग से समीक्षा भी की जाएगी।
उन्होंने नगरपालिका तथा नगर परिषद, पंचायत, वन विभाग तथा अन्य किसी भी विभाग से संबंधित सरकारी जमीन को तुरंत प्रभाव से कब्जा मुक्त करवाने के लिए नोटिस व मुनादी की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार के अवैध कब्जे हटवाने से पहले सभी प्रकार की प्रक्रिया पूरी की जाए। जमीन की अच्छी तरह से पैमाइश व सर्वे कराने के बाद नोटिस दिया जाए। जिला के किसी भी शहर तथा गांव में अवैध कब्जों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
नूंह व फिरोजपुर झिरका में खेल स्टेडियम का प्रपोजल बनाया जाए
उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने अधिकारियों की मीटिंग के दौरान खेली विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि नूंह व फिरोजपुर झिरका में खेल स्टेडियम का प्रपोजल बनाया जाए। इन दोनों जगह पर उपयुक्त जगह देखकर जल्द से जल्द इस संबंध में आगे की कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशा व अन्य बुराइयों से दूर रखने के लिए खेल सबसे जरूरी है। ऐसे में जिला में खेल सुविधाएं बढ़ाने पर विशेष फोकस किया जाए।
दिव्य नगर योजना के तहत शहरों में पार्क का निर्माण कराएं
उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने शहरों में सफाई व्यवस्था के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए कि अधिकारी नालियों, गलियों तथा स्ट्रीट लाइट के लिए जल्द से जल्द टेंडर प्रक्रिया शुरू करा कराएं। इसी प्रकार लघु सचिवालय में भी साफ सफाई तथा मेंटेनेंस के लिए अलग से टेंडर लगाया जाए। सभी नगर पालिका तथा नगर परिषद के कर्मचारियों को तुरंत प्रभाव से गलियों की विशेष साफ सफाई के लिए उतारा जाए।
उन्होंने कहा कि दिव्य नगर योजना के तहत शहरों में पार्क का निर्माण किया जाए तथा सभी स्ट्रीट लाइटों को ठीक करवाया जाए या नई लगवाई जाए। किसी भी शहर में गलियों में अंधेरा नहीं रहना चाहिए।
फोटो कैप्शन : 1 अधिकारियों की बैठक लेते उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा।
No Comment.