खंड स्तर पर तैयार कराएं हर्बल पार्क : उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा
15 अगस्त के बाद सद्भावना सप्ताह के तहत पौधागिरी अभियान चलाया जाएगा
सभी स्कूलों में प्रत्येक बच्चे को एक फलदार पौधा दिया जाएगा
यूनुस अलवी मेवात:
उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने शुक्रवार को लघु सचिवालय में वन विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि खंड स्तर पर एक-एक हर्बल पार्क विकसित किया जाए। यह हर्बल पार्क जींद हर्बल पार्क की तर्ज पर विकसित करें। इसमें बेहतरीन गुणवत्ता के औषधीय पौधे लगाएं। उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी सात खंडों में जगह की तलाश की जाए।
डीसी ने कहा कि वन क्षेत्र को अधिक से अधिक बढ़ाने के प्रयास किए जाएं। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त के बाद एक सप्ताह तक योजनाबद्ध तरीके से सद्भावना सप्ताह के तहत पौधागिरी अभियान चलाया जाएगा। सभी विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधि, सरपंच, सामाजिक संगठन तथा सभी समुदाय मिलकर पौधे लगाएंगे।
उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने अपने निवास पर 100 पौधे लगाएं। इनमें अधिकतर पौधे फलों के होने चाहिए। इसके अलावा सभी सरकारी भवनों में झाड़ियां साफ करके वहां पर पौधारोपण किया जाए। यह कार्य मनरेगा योजना के तहत भी करवा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि 15 अगस्त को सभी स्कूलों में प्रत्येक बच्चे को एक फलदार पौधा अवश्य दिया जाए। पौधे लगाने का यह कार्य तुरंत प्रभाव से युद्ध स्तर पर किया जाए। यह अभियान लगातार एक्शन प्लान बनाकर एक सप्ताह तक चलाया जाए। इसमें स्वयं सहायता समूह वह विभिन्न सामाजिक संगठनों को जोड़कर एक लाख से अधिक पौधे लगाए जाने चाहिए।
फोटो कैप्शन : 2 अधिकारियों की बैठक लेते उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा।
No Comment.