उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने ‘मेरी माटी-मेरा देश’ अभियान को लेकर अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
आजादी के अमृत महोत्सव के समापन पलों को यादगार बनाने के लिए 15 तक चलेगा ‘मेरी माटी-मेरा देश’ अभियान
वीर सेनानियों की याद में होने वाले कार्यक्रम में जिला वासियों की रहेगी सक्रिय भागीदारी : उपायुक्त
यूनुस अलवी मेवात:
देशभर में इस बार का आजादी का पर्व मेरी माटी मेरा देश अभियान वसुदा वंदन -शहीदों को नमन थीम को समर्पित रहेगा। नूंह जिला में भी आजादी के अमृत महोत्सव के समापन पलों को यादगार बनाने के लिए ‘मेरी माटी-मेरा देश’ अभियान 15 अगस्त तक चलेगा। वहीं 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा फहराया जाएगा। यह बात उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने आज लघु सचिवालय में अधिकारियों की बैठक में कही।
डीसी ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य उन बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों और वीरों का सम्मान करना है, जिन्होंने देश के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया। इसके तहत वीर सेनानियों की याद में देशभर में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। प्रत्येक ग्राम पंचायतों में वीर सेनानियों की याद में एक स्मारक का निर्माण होगा, जिसे शिलाफलकम नाम दिया गया है। इस पर उस क्षेत्र के सभी सेनानियों के नाम दर्ज किए जाएंगे।
उन्होंने जिलावासियों से आह्वान किया कि समस्त नागरिक इस अभियान में भागीदारी करते हुए अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं। इस शिलाफलक पर आजादी का अमृत महोत्सव का लोगो, प्रधानमंत्री का विजन 2047 का उद्धरण एवं स्थानीय वीर बलिदानी के नाम अंकित होंगे। अभियान के तहत वसुधा वंदन कार्यक्रम में प्रत्येक पंचायत में अमृत वाटिका का निर्माण कर उसमें कम से कम 75 विभिन्न प्रजाति के पौधे लगाए जाएंगे।
सेल्फी अपलोड करने पर मिलेगा डिजिटल सर्टिफिकेट
उपायुक्त ने बताया कि मेरी माटी-मेरा देश अभियान के तहत नागरिक yuva.gov.in/ & merimaatimeradesh.gov.in पर पंजीकरण करके मिट्टी या दीए के साथ सेल्फी भी अपलोड कराएं। इसके बाद डिजिटल सर्टिफिकेट भी डाउनलोड किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से ग्राम स्तर पर मिट्टी के दीए की व्यवस्था की जाएगी। इन कार्यक्रमों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाएगा। यह पौधे वन विभाग के माध्यम से उपलब्ध होंगे।
इस अभियान के तहत प्रत्येक गांव की मिट्टी को एक नमूने के तौर पर जुटाकर अमृत कलश यात्रा के रूप में दिल्ली लाया जाएगा। गांवों से पहले खंड स्तर पर मिट्टी लाई जाएगी। इसके बाद इसे मिलाकर दिल्ली ले जाया जाएगा।
पंच प्रण की प्रतिज्ञा लें नागरिक
उपायुक्त ने नागरिकों से आह्वान किया कि आजादी के इस कार्यक्रम के तहत सामूहिक भागीदारी (जन भागीदारी) को प्रोत्साहित करने के लिए, एक वेबसाइट yuva.gov.in/ & merimaatimeradesh.gov.in लांच की गई है। इस पर लोग मिट्टी या मिट्टी का दीपक हाथ में लेकर अपनी सेल्फी अपलोड कर सकते हैं। ऐसा करके वे भारत को एक विकसित देश बनाने, गुलामी की मानसिकता को खत्म करने, हमारी समृद्ध विरासत पर गर्व करने, एकता और एकजुटता बनाए रखने, नागरिक के रूप में अपने कर्तव्यों को पूरा करने और राष्ट्र की रक्षा करने वालों का सम्मान करने पर ध्यान केंद्रित करते हुए पंच प्रण की प्रतिज्ञा ले सकते हैं।
इस अवसर पर एएसपी उषा कुंडू, जेल अधीक्षक बिमला देवी, एसडीएम नूंह अश्वनी कुमार, एसडीएम फिरोजपुर झिरका डा. चिनार चहल, एसडीएम तावडू संजीव कुमार, नगराधीश गजेंद्र सिंह, मुख्यमंत्री के सुशासन सहयोगी वैभव चौधरी, जीएम रोडवेज एकता चौपड़ा, सचिव आरटीए जितेश मल्होत्रा, सिविल सर्जन डा.सर्वजीत सिंह, जिला खेल अधिकारी वेदप्रकाश लांबा सहित अन्य उपस्थित रहे।
No Comment.