13 से 15 अगस्त तक मनाया जाएगा हर घर तिरंगा
–राशन डिपो की दुकानों पर 11 अगस्त की शाम से झंडे रहेंगे उपलब्ध।
यूनुस अलवी मेवात:
जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक महेश यादव ने बताया कि सरकार के आदेशानुसार जिला नूंह में आगामी 13 अगस्त से 15 अगस्त 2023 तक हर घर तिरंगा मनाया जाएगा, जिसके लिए जिला कि सभी राशन डिपो की दुकानों पर झंडे 11 अगस्त की सांय तक पहुंचा दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सभी कार्डधारक 25 रुपए प्रति झंडा के हिसाब से झंडे ले सकते है।
000
Author: Khabarhaq
Post Views: 1,033
No Comment.