राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नूंह में दाखिला प्रक्रिया के लिए ऑफलाइन दाखिला शुरू
नूंह 11 अगस्त :
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नूंह में आगामी सत्र में दाखिले के लिए ऑफलाइन प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। प्रदीप कुमार सहायक शिक्षुता अधिकारी ने बताया कि छात्र निम्न शेड्यूल अनुसार आईटीआई कैंपस में आकर दाखिला ले सकते हैं।
आई टी आई नूंह में तुरंत प्रभाव या “पहले आओ-पहले पाओ” दाखिला प्रक्रिया 09 अगस्त से 25 अगस्त 2023 तक चलेगी। जिस कंडिडेट ने आई टी आई में दाखिला के लिए रजिस्ट्रेशन फार्म नहीं भरा है वो
9 अगस्त से 25 अगस्त तक फार्म भरवा सकता है साथ ही अपना मेरिट कार्ड निकलवा कर हर दिन दोपहर 12:00 बजे से पहले पहले आई टी आई नूंह में पहुँच कर जमा कराएं तथा दाखिला पाएं। जिस कंडिडेट ने पहले ही रजिस्ट्रेशन फार्म भरा हुआ है उन्हें दुबारा से फार्म भरने की जरूरत नहीं है सिर्फ मेरिट कार्ड निकलवा कर लाना होगा।
डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स –
1) रजिस्ट्रेशन फॉर्म की की दो कॉपी 2)मेरिट रैंक कार्ड की दो कॉपी
3) कंडिडेट की दो फोटो
4)10th/12th डीएमसी की दो कॉपी
5) रेजिडेंट सर्टिफिकेट की दो कॉपी 6)फैमिली आईडी की दो कॉपी 7)आधार कार्ड की दो कॉपी
8) कास्ट सार्टिफिकेट की टू कॉपी
लड़कियों को आईटीआई में दाखिला लेने पर हरियाणा सरकार विशेष सुविधा उपलब्ध करवाएगी। इस महत्वकांक्षी योजना के तहत लड़कियों को 1000 रुपए टूल किट तथा 500 रुपए बस पास के लिए दिए जाएंगे व निशुल्क पासपोर्ट बनाने की सुविधा भी दी है। डीजल मकैनिक इंजन के छात्रों के लिए दोहरी प्रशिक्षण प्रणाली में सुनील मोटर्स नूंह के साथ डीएसटी एमओयू साइन किया हुआ है। जिसमें बच्चे थिऑर्टिकल पार्ट आईटीआई में तथा प्रैक्टिकल पार्ट कंपनी में करेगे।
नोट :- अधिक जानकारी के लिए आई टी आई नूंह में संपर्क करें।
No Comment.