धारा 144 में जुमा की नमाज-
मेवात की मस्जिदों के सामने डटी रही पुलिस
अधिकतर लोगों ने घर पर अदा की जुमा की नमाज
–जुमा के दिन बाजार खुलने से ग्रामीण इलाकों से आए लोगों ने की जमकर खरीदारी
यूनुस अलवी मेवात:
आपको बता दे की नूंह जिला प्रशासन और उलेमाओं द्वारा जुमा की नमाज, घर पर ही अदा करने के दिए आदेश पर जहां लोगों ने अपने ही घरों में जुमा की नमाज अदा की वहीं मस्जिदों में न के बराबर लोगों की शिरकत रही। दूसरी तरह मेवात के नूंह, नगीना, फिरोजपुर झिरका, तावडू, पुन्हाना-पिनगवां कस्बों की जामा मस्जिदों मेें भीड इकट्ठा न हो इसको लेकर पहले ही पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला व बाद में जामा मस्जिदों के सामने पुलिस नमाज अदा होने के समय तक बेठी रही। जुमा के दिन बाजार खुलने से ग्रामीण इलाकों से आए लोगों ने घरेलू जरूरत की चीजों की जमकर खरीदारी की।
जानकारी के अनुसार नूंह हिंसा को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सचेत है। कहीं दुबारा से कोई गड़बड़ ने हो जाए इसकी लेकर प्रशाशन और उलेमाओं ने दूसरे जुमा की नमाज को भी लोगों को अपने घर पर ही अदा करने के आदेश दिए गए थे।
जुमा से पहले कस्बा पिनगवां में डीएसपी अभिलाष जोशी और पिनगवां थाना प्रभारी राजबीर की अगुवाई में नगीना-पुन्हाना मार्ग पर पुलिस, आरएएफ के जवानों के साथ मिलकर फ्लैग मार्च निकाला गया। वहीं बाद में पुन्हाना और पिगनवां की मस्जिदों के नजदीक ही पुलिस और आरएएफ के जवान जुमा की नमाज का समय समाप्त होने तक बैठे रहे है। वहीं डीएसपी अभिलाष जोषी और पिनगवां थाना प्रभारी राजबीर खुद पिनगवां की इमली वाली जामा मस्जिद के नजदीक ही अपना डेरा डाले बैठे रहे।
डीएसपी अभिलाष जोषी ने बताया कि जुमा की नमाज शान्तिपूर्ण तरीके से समाप्त हो गई मस्जिदों में जुमा के दिन कोई भीड़ नहीं देखी गई। बल्कि प्रषासन द्वारा सुबह सात बजे से 3 बजे तक कर्फ्यू में दी गई ढ़ील की वजह से लोगों ने बाजार में सकून के साथ खरीददारी की। पुलिस और आर ए एफ के जवानों ने संयुक्त फ्लैग मार्च निकाला गया, यहां दोनों समुदाय के लोग शांति से रह रहे हैं। पुलिस की हर जगह तैनाती की गई है, लगातार फ्लैग मार्च भी किए जाते हैं। खासतौर से पिनगवा क्षेत्र में दोनों समुदाय के मौजूदा लोगों के साथ पुलिस का शुरू से ही तालमेल अच्छा रहा है। उनका मकसद है कि शांति से जुमे की नमाज अदा की जा सके।
No Comment.