तावडू में विश्व एड्स दिवस पर दी महत्वपूर्ण जानकारी ।
नसीम खान
तावडू :
शहर के राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तावडू में शुक्रवार को छात्रों को विश्व एड्स दिवस पर महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। विद्यालय प्रवक्ता करतार सिंह ने बताया कि विश्व एड्स दिवस प्रत्येक वर्ष 1 दिसंबर को मनाया जाता है । इसका मुख्य उद्देश्य छात्रों में एड्स जैसी भयंकर बीमारी के बारे में जागरूकता फैलाना है।
उन्होंने बताया कि भारत दुनिया में तीसरा ऐसा देश है जिसमें एड्स के रोगियों की संख्या सबसे अधिक है और प्रत्येक वर्ष जानकारी के अभाव में यह संख्या बढ़ती ही जा रही है। उन्होंने बताया की एड्स रोगी के रक्त, असुरक्षित शारीरिक संबंध और रोगी गर्भवती महिला से उसके बच्चे में इस तरह की बीमारियां आ जाती है। उन्होंने छात्रों को कहा कि टूथब्रश व रेजर जैसी चीजों को किसी के साथ सांझा न करें। इंजेक्शन लगवाते वक्त यह ध्यान रखा जाए की इंजेक्शन की सीरीज नई हो। आजकल एड्स के रोगियों के साथ समाज में अच्छा व्यवहार नहीं किया जाता है। और उन्हें घृनित नजरों से देखा जाता है । यह रोग किसी के छूने से नहीं फैलता। इसके फैलने के मुख्य कारणों पर चर्चा के साथ ही उन्होंने कहा कि यह एक लाइलाज बीमारी है। जिससे बचाव तभी संभव हैए तब इस के बारे में जानकारी होगी।
No Comment.