तावडू के रामलीला मैदान में निर्धन परिवार की कन्याओं का सामुहिक विवाह सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
नसीम खान
तावडू,
शहर में सामुहिक विवाह सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन श्री माता वैष्णो देवी मंदिर सेवा समिति के द्वारा आयोजित किया गया। आयोजन में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ दिग्गज नेता एवं कार्यकारी अध्यक्ष हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी जितेंद्र कुमार भारद्वाज के छोटे भाई युवा नेता एवं पीसीसी सदस्य हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी शपंकज भारद्वाज ने बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। पंकज भारद्वार के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर श्री माता वैष्णो देवी मंदिर सेवा समिति के प्रधान गौरव सोनी एवं उपप्रधान कमल सोनी एवं स्थानीय लोगों ने ढोल नगाड़ों एवं फूल माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया। पंकज भारद्वाज ने नवविवाहित जोड़ों को उनके सुखमय जीवन के लिए अपनी शुभकामनाओं के साथ अपना आशीर्वाद दिया इसके साथ शपंकज भारद्वाज ने अपने निजी कोष से 21000 हजार रुपए की राशि सहयोग स्वरूप भेंट की। इस अवसर पर पंकज भारद्वाज ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कन्याओं का सामुहिक विवाह सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन एक बहुत ही सराहनीय कदम है यह एक सामाजिक कार्य है। बहन बेटी सबकी समान होती है बेटी परिवार का मान, सम्मान एवं अभिमान होती है इसलिए हम श्री माता वैष्णो देवी मंदिर सेवा समिति के प्रधान गौरव सोनी एवं उपप्रधान कमल सोनी हार्दिक आभार एवं धन्यवाद व्यक्त करते हैं और इसके साथ पंकज भारद्वाज ने भविष्य में भी हर प्रकार के धार्मिक एवं सामाजिक कार्यों में हर सम्भव सहयोग करने का आश्वासन दिया। श्री माता वैष्णो देवी मंदिर सेवा समिति के समस्त पदाधिकारीयों ने पंकज भारद्वाज को स्मृति चिन्ह देकर उनका हार्दिक धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पंकज भारद्वाज जी के साथ राजेश सहरावत रज्जू चैयरमेन सुखीराम शर्मा, अशोक वशिष्ठ, चौधरी नथौली, हबीब बुराका, जयंत चौधरी, राजेश राघव, अशोक रोहिल्ला, अनिल सूंध, सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित।रहे
।
No Comment.