• मेवात के इन्तज़ार उल हसन हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के सदस्य बने
• इन्तज़ार उल हसन मेवात के मांडी खेड़ा गांव के रहने वाले हैं
* मेवात में खुशी की लहर
फोटो – मेवात के इन्तज़ार उल हसन जीत के बाद चंडीगढ़ में साथियों के साथ
यूनुस अलवी,
नूंह,
हाल ही में पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनावो में मेवात के माँड़ी खेड़ा गांव के रहने वाले एडवोकेट इन्तज़ार-उल-हसन ने कार्यकारिणी सदस्य का 16 वोट से चुनाव जीत कर मेवात की उपस्थिति दर्ज कराने काम किया है। चुनाव की वोटिंग 15-12-2023 को हुई और काउंटिंग 16-12-2023 की गई, चुनावी रण में 24 कैंडिडेट्स ने हिस्सा लिया पूरे दिन चली काउंटिंग में ये सभी कैंडिडेट आगे पीछे होते रहे। अंत में 7 कैंडिडेट्स ने बाज़ी मारी, इंतज़ार-उल-हसन ने बहुत ही संयम से चुनाव लड़ा और अंत में 16 वोटों से जीत हासिल हुई।
एडवोकेट इन्तज़ार-उल-हसन ने बताया कि उनकी शुरुआती पढ़ाई गाँव से हुई। उसने हिमाचल प्रदेश से लॉ की पढ़ाई पूरी करके 2018 से पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट में ही लगातार प्रैक्टिस कर रहे हैं। उसने पहली बार बार का चुनाव लडा और जीत दर्ज की है। उन्होंने सभी बार मेंबर्स का तहे दिल से धन्यवाद किया है। जिसमें वरिष्ठ अधिवक्ता सलीम अहमद अधिवक्ता नफ़ीस रूपड़िया,
एडवोकेट आरमक एडवोकेट जियाउल हसन का उनकी जीत में अहम किरदार रहा है। उन्होंने कहा कि हाई कोर्ट के सम्मानित सदस्यों ने उन्हें बहुत ही प्यार दिया और साथ ही अब जो भी उन्हें ज़िम्मेदारी दी जाएगी वह उस को पूरी ईमानदारी से निभा
एंगे।
No Comment.