Khabarhaq

छत्रपति शिवाजी को औरंगजेब की आगरा जेल से मेव बहादुर छुड़ाकर लाए थे

Advertisement

 

छत्रपति शिवाजी को औरंगजेब की आगरा जेल से मेव बहादुर छुड़ाकर लाए थे

-’राजा हसन खां मेवाती’ वतनपरस्त सोच का उदाहरण है

मेव आज भी भगवान राम, कृष्ण में आस्था रखते हैं।

मुगल और अंग्रेज, मेवातियों (हिन्दू-मुस्लिम) को ’लुटेरे’ कहते थे।

फोटो-मेवाती मेव

फोटो- इतिहासकार सद्दीक मेव

फोटो- सीएम के मीडिया सलाहकार मुकेश वशिष्ठ

 

यूनुस अलवी

नूंह (मेवात)

मेवात हिंदू-मुस्लिम भाईचारा की एक मिसाल है। यहां कभी धार्मिक कट्टरता के चलते झगडे नहीं हुए। यहां तक की जब बाबरी मस्जिद के शहीद किए जाने पर पूरा देश जल रहा था और 1947 में देश बटवारे के समय चारों तरफ लोग एक दूसरे के खून के प्यासे थे। उस समय भी मेवात पूरी तरह शांत था। यहां भी कोई दंगा नहीं हुआ। अंग्रेजों और मुगलों ने हिन्दू-मुस्लिम के नाम पर मेवात को बांटने की नाकाम कोशिश की। लेकिन, 600-700 साल बाद भी मुगल और अंग्रेज अपने मंसूबों में सफल नहीं हो पाए। क्योंकि यहां रहने वाला अधिकांश मेव मुसलमान, अपने आपको सूर्य और चंद्रवंशी मानते हुए भगवान राम, कृष्ण के बंशज मानते है। मेवात का प्यार, तहजीब और दावत अन्य क्षेत्रों की अपेक्षा यहां अनोखी है।

1947 में बंटवारे के समय जब भारत का मुसलमान पाकिस्तान जा रहे थे, तब मेवात के मेवों की वतनपरस्ती ने हिलोरे मारे और उन्होंने पाकिस्तान जाने से मना कर दिया था, तब राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने 19 दिसंबर, 1947 को घासेड़ा (नूंह) पहुंचकर मेवों को पाकिस्तान जाने से रोका था। अंग्रेजों और मुगलों की ताबेदारी न करने वाली मेवाती कौम को उन्होने ‘जरायम पेशा जाति (अपराध करके आजीविका चलाने वाली जाति)’ करार दिया था। जो लक्ब 1947 तक मेवों में साथ लगा रहा।

क्या कहते हैं इतिहासकार सद्दीक मेव

मेवात के इतिहास पर करीब दस किताब लिख चुके सद्दीक मेव का कहना है कि मेवातियों ने मुगल और अंग्रेजों से कभी वतनपरस्ती के बदले सौदा नहीं किया। ये कौम हमेशा ही देश की खातिर उनसे लड़ती रही। मुगलों और अंग्रेजों को हमेशा ही एक विदेशी हमलावर माना। दिल्ली के नजदीक बसी मेवात होने के नाते अंग्रेज और मुगलों का सबसे ज्यादा नुकसान मेवातियों ने ही किया था। मशहूर कहावत है मेवों के डर से शाम को ही दिल्ली के दरवाजे बंद कर दिए जाते थे। इसलिए अंग्रेजों ने मेवातियों को एक जरायम पेशा कॉम करार दिया था। आज भी मेव अपने अपने आपको सूर्य और चंद्रवंशी मानते है। हिन्दू-मुस्लिम के 52 पालों में से 12 पाल मेव मुस्लिमों की है। हिंदुओं के अधिकतर गोत्र जैसे डागर, सहरावत, तोमर, आदि मेवों में मौजूद है। उन्होने कहा कि जब औरंगजेब ने शिवाजी को आगरा की जेल में बंद कर दिया था तब मेव समाज के बहादुर ही उनको जेल से निकालकर मेवात लाए बाद में उनको महाराष्ट्र सही सलामत भेजा था।

क्या कहते हैं सीएम के मीडिया सलाहकार

मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मीडिया सलाहकार मुकेश वशिष्ठ का कहना है कि मेवातियों की वतनपरस्ती पर कोई उंगली नहीं उठा सकता है। मेवातियों ने हमेशा ही भारत को अपना वतन माना है। यही कारण है कि मेवातियों ने बटवारे के समय पाकिस्तान जाने से साफ मना कर दिया था। 19 दिसंबर 1947 को महात्मां गांधी ने जो मेवातियों से घासेड़ा गांव में वादा किया था। कांग्रंेस सहित पिछली सरकारों ने वो वादा कभी पूरा नहीं किया। मेव मुसलमानों को कांग्रेस पार्टी ने वोट-बैंक मानकर खूब वोट ली। उन्होंने कहा प्रदेश की मनोहर लाल सरकार ने सबका साथ सबका विश्वास के साथ पिछले 9 सालों में मेवात में इतना विकास कराया जितना कांग्रेस 70 सालों में भी नहीं करा सकी। ’मुख्यमंत्री मनोहर लाल’ वीर भूमि मेवात क्षेत्र के नूंह जिले को विकास की राह पर ले जा रहे हैं। बीते नौ साल में नूंह जिले में सैंकडों स्कूलों को अपग्रेड व मॉडल स्कूल का दर्जा दिया गया। मेव युवाओं को ईमानदारी व पारदर्शिता से नौकरियां मिल रही हैं। बड़ी-बड़ी कंपनियों को नूंह क्षेत्र में उद्योग-धंधे लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। जल्द ही मेवात से पिछड़ेपन का कलंक भाजपा सरकार मिटाकर रहेगी।

 

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

Please try to copy from other website