बेस्ट एंकरिंग के लिए सी.ई.आर.टी ने स्टार टीचर कमालुद्दीन को किया सम्मानित
फोटो शाल उड़ाकर मास्टर कमालुद्दीन को सम्मति करते सी.ई.आर.टी के आब्जर्वर
यूनुस अलवी
नूंह,
राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शिकरावा में आयोजित युवा ग्राम पंचायत के मौके पर बेस्ट एंकरिंग करने के लिए स्टार टीचर कमालुद्दीन को एस सी ई आर टी गुरुग्राम से आए आब्जर्वर व जजों ने सम्मानित किया है।
दरअसल राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक शिकरावा में 22 नवम्बर को जिला स्तरीय युवा ग्राम पंचायत का आयोजन हुआ था। उसमें शिकरावा स्कूल ने जिला लेवल पर प्रथम स्थान प्राप्त किया था। अब जल्द की कमिश्नरी लेवल पर ये प्रोग्राम आयोजित होगा। स्टार टीचर कमालुद्दीन का कहना है की उनके गांव की टीम इसमें भी कामयाब होगी। उसके बाद इसका स्टेट लेवल पर आयोजन होगा, पूरी उम्मीद है विनर होंगे। स्टार टीचर कमालुद्दीन के बेस्ट एंकर चुने जाने पर स्कूल के प्रिंसिपल, अध्यापक और सरपंच सहित अन्य गणमान्य लोगों ने मुबारक बाद दी है।
सम्मान समारोह के मौके पर स्कूल के प्रिंसीपल, समस्त स्टाफ तथा गांव के प्रमुख और गणमान्य व्यक्ति मौजू
द रहे।
No Comment.