उमरा के सीनियर सेकेंडरी स्कूल में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह : चेयरमैन अहमद मुस्तलहा
यूनुस अलवी मेवात,
शुक्रवार को सीनियर सेकेंडरी स्कूल उमरा के प्रांगण में 75 वें गणतंत्र दिवस को बड़ी धूमधाम से मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि पंचायत सेक्रेटरी शहजाद खांन राष्ट्रीय ध्वज फहराया सीनियर सेकेंडरी के प्रिंसिपल राजेश कुमार वे एसएमसी चेयरमैन अहमद मुस्तलहा ने मुख्य अतिथि सेक्रेटरी शहजाद खांन को एक शील्ड वे शाल देकर सम्मानित किया प्रिंसिपल राजेश कुमार ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह में स्कूल के बच्चों ने खूब बढ़चढकर हिस्सा लिया उन्होंने बताया की 12 वीं कक्षा की छात्रा मुस्कान, बुशरा,आलिया ग्यारहवीं की छात्रा सादिया दसवीं कक्षा से मुजाहिद, जीशान, नाजिया शाजिया सहित दर्जनों छात्र छात्राओं ने कविता देश भक्ति गीत वे नजम सुनाकर स्कूल प्रांगण में आए हुए सभी ग्रामीणों वे मुख्य अतिथि का मनमोह लिया एसएमसी चेयरमैन अहमद मुस्तलहा ने बताया की मुख्य अतिथि के लिए स्वागत गीत मुस्कान बुशरा तबस्सुम आलिया सादिया ने मिलकर गाया था जिसको सुनकर यहां आए हुए लोगों ने तालियां बजाकर बच्चों का हौसला बढ़ाया उन्होंने बताया की बच्चों द्वारा स्वागत गीत नजम कविता देश भक्ति गीत से गदगद नजर आए सेक्रेटरी शहजाद खांन ने 5100 सौ रूपये देकर सम्मानित किया मौजूदा सरपंच आकिब खांन ने 1100 वहीं एसएमसी कमेटी ने 2 हजार रूपये देकर सम्मानित किया इस अवसर पर महान स्वतंत्रता सेनानियों राष्ट्रपिता महात्मा गांधी भगत सिंह चंद्रशेखर आज़ाद लाला लाजपत राय जैसे स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया गया इस अवसर पर एसएमसी चेयरमैन अहमद मुस्तलहा प्रिंसिपल राजेश कुमार रती मोहम्मद साफेद खांन मास्टर मनोज कुमार मास्टर राज कुमार मास्टर कामिल मास्टर इनाम खान मास्टर सत्यवीर सिंह मास्टर दीन मोहम्मद जुनैद खांन हेड मास्टर शेर मोहम्मद मास्टर युद्धिस्टर रूजदार सरपंच आकिब खान समशेर खान यूसुफ उटावड़या साकिर हुसैन नईम ख़ान कमरूद्दीन फोरमेन जमील अहमद राहुल उर्फ कालू अजहरुद्दीन आसब जलालुद्दीन पंचायत मेंबर शराब खां नंबरदार डाक्टर महमूद हाजी हारुन मुस्ताक फौजी दराब डाक्टर बिक्रम सिंह हाजी इदरीस मुस्ताक दिलशाद उर्फ दिल्लू रिसाल खान चेयरमैन तैय्यब हुसैन चेयरमैन आरिफ खान हकीमशा जमशेद पुत्र उमरदीन अरशद हुसैन रमेश चंद मोहित सहित सैंकड़ों ग्रामीणों मौजूद रहे। आखिर में प्रिंसिपल राजेश कुमार वे चेयरमैन अहमद मुस्तलहा डाक्टर महमूद साकिर हुसैन आकिब खांन सरपंच जिला पार्षद के भाई नईम खांन सहित सभी ने यहां आए हुए ग्रामीणों से कहा की अब मात्र दसवीं बारहवीं कक्षा की परीक्षा होने में मात्र एक महीने का समय बाकी है 27 फरवरी से परीक्षा शुरू होने वाली है सभी अपने अपने बच्चों को स्कूल टाइम पर जरूर भेजे जिससे इन बच्चों का भविष्य उज्ज्वल हो सके।
No Comment.