Khabarhaq

बिन पंडित और बिना सात फेरे लिए हुई हिंदू लड़की की शादी

Advertisement

 

बिन पंडित और बिना सात फेरे लिए हुई हिंदू लड़की की शादी

 

फोटो नगीना में शादी के दौरान वर वधु और परिजन

 

 

यूनुस अलवी

नूंह, 

 

शायद यह भारत की पहली शादी हो जिसमें बिना पंडित के विवाह संपन्न किया गया ना कोई फेरा ना कोई मंत्र पढ़ा गया। ये मामला नूंह जिला के नगीना गांव में सामने आया है। जहा इस तरह की शादी देखने को मिली है। लड़की के पिता रविंदर का कहना है उनके पूर्वज एक ऐसी रीति रिवाज तथा विश्वास के साथ शादियां कर रहे थे जो उनके समाज वा धर्म में नहीं बताया गया। आज उसने अपनी बेटी की शादी बिना मंत्र, बिना पंडित और बिना सात फेरे के कराई है।

वही नूंह जिला के गांव सलंबा निवासी एवम बामसेफ के प्रदेश अध्यक्ष समाजसेवी समय सिंह का कहना है अब तक हमारे पूर्वज पंडित वह ब्राह्मणों से शादियां 7 फेरों के साथ करते आ रहे हैं जबकि यह आरएसएस की चाल है आज हमने उनकी इस चाल को तोड़ने का काम क्या है और बिना मंत्र वा बिना 7 फेरों के यह शादी करवाई है। उन्होंने कहा जब बेटी और बेटा हमारे तो पंडित शादी की तारीख फिक्स क्यों करें आज से हम खुद तय करेंगे शादी कब किस दिन किस महीना मे करेंगे।

उन्होंने कहा अगर ब्राह्मण वा पंडित के द्वारा निकाली गई लगन वा सगाई सही होती तो आज हमारे समाज में एक भी बहन बेटी विधवा नही होती उन्होंने कहा इंदिरा गांधी मेनका गांधी जैसी महिलाओं का फेरा 121 पंडितों ने कराया लेकिन वह जवानी में ही विधवा हो गई। समय सिंह का कहना है हम बाबा भीमराव अम्बेडकर के वंश हैं और उन्होने ऐसे रितिरिवाजो को मना किया है। उन्होंने वर्ष 2018 में खुद अपने भतीजे और भतीजी की शादी भी बिना फेरे, पंडित के कराई है। ये एक पाखंड हैं।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

हबीब हवन नगर ने नामांकन के पहले ही दिन विरोधियों के छुडाए पसीने  खेडली कंकर से फिरोजपुर झिरका तक वाहनों काफिले साथ हबीब ने इनोलो पार्टी से भरा पर्चा  • हबीब हवन नगर का नामांकन कराने आदित्य चौटाला पहुंचे 

Please try to copy from other website