पुन्हाना : नवनियुक्त उपमंडल अधिकारी ना० – लक्ष्मीनारायण एचसीएस ने संभाला कार्यभार
तसलीम अलवी
पुन्हाना,
पिछले करीब ढाई साल से पुनहाना की एसडीएम रही मनीषा शर्मा का तबादला होने के बाद पुन्हाना उपमंडल के नए उपमंडल अधिकारी ना० लक्ष्मीनारायण एचसीएस ने कार्यभार संभाला लिया है, जिसमे उनके कार्यालय के कर्मचारियों ने उनका गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। साथ ही उपमंडल से जुडी आवश्यक जानकारी दी। उपमंडल अधिकारी जहाँ कर्मचारियों से रूबरू हुए वही उन्होंने सभी कर्मचारियों को निर्देश दिए की आप सभी अपना कार्य पूर्ण ईमानदारी और तत्परता के साथ करें। सभी कार्य समय पर करे किसी भी रूप में अपनी जिम्मेवारी के प्रति कोताही ना बरतें। साथ ही कोई भी परेशानी हो मुझसे बेझिझक आकर साँझा करें। इस अवसर पर पुन्हाना नायब तहसीलदार गीताराम, रीडर अख्तर हुसैन, अब्बास खान स्टेनो, शहीद, नासिर, नावेद, पवन कुमार आदि कर्मचारी मौजूद
रहे।
No Comment.