• बटर मिल्क खाने से परिवार के डेढ़ दर्जन लोग हुए बीमार
• जहरीला खाना खाने के बाद पूरा परिवार उल्टी दस्त, पेट दर्द, चक्करों से बीमार हुए
• सभी मरीजों को मेडिकल कॉलेज नलहड में भर्ती कराया
यूनुस अलवी
नूंह,
नूंह खंड के गांव बुराका में जहरीला पदार्थ खाने से एक ही परिवार के 15 लोगों के खाना खाने के बाद पूरा परिवार उल्टी दस्त, पेट दर्द, चक्करों से बीमार होकर तबीयत बिगड़ गई। बेहोशी की हालात में सभी लोगों को आस पास के लोगों द्वारा शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज नलहड़ में भर्ती कराया, जहां कुछ की हालत अभी गंभीर बनी हुई है। जबकि डॉक्टर सभी को खतरे से बाहर बता रहे हैं।
प्रत्यक्षदर्शी आबिद हुसैन ने बताया कि उनके गांव बुराका में एक ही परिवार के 13 लोग अचानक बीमार हो गए हैं, जिन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। घटना शुक्रवार रात करीब 10:00 बजे की बताई जा रही है। अभी लोग शाम का भोजन कर आराम कर रहे थे। इसके बाद में अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई। इधर, सूचना मिलते ही भाजपा के वरिष्ठ नेता चौधरी जाकिर हुसैन की पत्नी नसीमा हुसैन मेडिकल कॉलेज में पीड़ितों का हाल-चाल जानने पहुंची और उन्हें हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। चिकित्सकों की टीम से बातचीत की और पुख्ता इलाज के दिशा निर्देश दिए। नूंह के जिला उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने मेडिकल कॉलेज के निदेशक को फोन किया और मरीजों के इलाज के बारे में जानकारी दी। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं हरियाणा वक्फ बोर्ड के प्रशासक चौधरी जाकिर हुसैन पूर्व विधायक ने बताया कि उन्होंने नूंह जिला उपायुक्त धीरेन्द्र खड़गटा व शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज के निदेशक डॉ. मुकेश कुमार से फोन पर बात कर जल्द सभी के इलाज व देखभाल करने के लिए कहा है। उम्मीद है कि जल्द सभी मरीज स्वस्थ होकर घर लौटेंगे जो बेहोश हुए हैं। वह जल्द होश में आएंगे और उन्होंने क्या खाया है, इसके बारे में भी पूरी जांच कराई जा रही है।
क्या कहते है मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर
शहीद हसन का मेवाती मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर मुकेश कुमार ने बताया कि बटर मिल्क खाने से एक ही परिवार के करीब 15 लोगो को उल्टी दस्त, पेट दर्द, चक्करों की शिकायत हो गई। कॉलेज के अस्पताल में रात करीब 10 बजे उनको लाया गया। डॉक्टरों की टीम ने तुरंत सभी का इलाज शुरू कर दिया अब सभी की हालात ठीक है फिलहाल फूड प्वाइजन के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
बटर मिल्क खाने से ये हुए बीमार
जमील खान (50) (तीनों भाई )
निसार (45)
शाहिद 41
हनीफा (28)
शौकीन (23)
जमीला (22)
दिलशाद (18)
जानिस्ता (17)
सबरा (12)
परवेज (11)
जाईफा (9)
सयान (6)
रिहान (5)
सहवान (4)
अहसान (3)
No Comment.