Khabarhaq

एमबीबीएस के छात्र छात्राओं ने विभिन्न मांगों को लेकर दिया धरना

Advertisement

एमबीबीएस के छात्र छात्राओं ने विभिन्न मांगों को लेकर दिया धरना

 

चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के निदेशक से एमबीबीएस के छात्रों ने अपनी मांगों को उठाया

 

तसलीम अलवी/जुबैर खान

नूंह/ मालब: 

नूंह सोमवार को नूंह के शहीद हसन खां मेवाती मेडिकल कॉलेज के छात्र छात्राओं ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरना दिया। इस दौरान उन्होंने बताया कि प्रदेश में एमबीबीएस विद्यार्थियों को इंटर्नशिप के दौरान मिलने वाले स्टाइपेंड को वर्ष 2018 में बढ़ाकर 17 हजार किया गया था। पिछले 6 वर्ष से इंटर्नशिप स्टाइपेंड में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है जबकि केंद्र सरकार के अधीन मेडिकल कॉलेजों में स्टाइपेंड बढ़ाकर 30,070 कर दिया गया है। ऐसे में उनकी मांग है कि हमारा स्टाइपेंड भी बढ़ाकर 30,070 किया जाए। वहीं वर्ष 2009 से डॉक्टर्स को मिलने वाला इंसेंटिव नहीं बढ़ाया गया है। ऐसे में उनकी मांग है कि डॉक्टर्स को मिलने वाले इंसेंटिव को बढ़ाया जाए। मेवात एलाउंस को कम कर दिया गया है तथा मेवात के मूल निवासी कर्मचारियों को मेवात एलाउंस नहीं दिया जाता। हमारी सरकार से ये मांग है कि मेवात अलाउंस को बहाल किया जाए। अस्पताल में मूलभूत सुविधाएं जैसे कि दवाईयां, लैब टैस्ट इत्यादि की कमी की वजह से जनता को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है। हमारी मांग है कि इसका जल्द से जल्द निवारण किया जाए।इन मूलभूत सुविधाओं की पूर्ति के लिए हम सभी ने यह फैसला लिया है कि हम सभी बिना मानदेय अपनी ड्यूटीज पूरी करेंगे और सरकार से अनुरोध करेंगे कि हमारे एक दिन के गानदेश से मूलभूत सुविधाएं जनता तक पहुंचाए। रेजिडेंट डॉक्टर्स हमारे अस्पताल की रीड की हड्डी के सात बहुत अधिक परिश्रम करते हैं किंतु ड्यूटी के घंटे निर्धारित नहीं है जिस कारण उन्हें 24 घंटे की डयूटी कन्नी पड़ती है। हमारी सरकार से मांग है कि रेजिडेंट डॉक्टर्स के ड्यूटी के घंटे निर्धारित किए जाएं। जिस प्रकार हमारी फीस प्रति वर्ष 10 प्रतिशत की दर से बढ़ाई जा रही है उसी तर्ज पर इंटर्नशिप स्टाइपेंड को प्रति वर्ष 10 प्रतिशत की दर से बढ़ाया जाए। ऐसे में उन्होंने मांग की 24 घंटे में उनकी मांगों की सुनवाई नहीं हुई तो वह इस हड़ताल को चरणबद्ध तरीके से बढ़ाने को बाध्य होंगे। इस मौके पर छात्रों में निखिल शहरावत, तमम्ता, साहिल ढांडा, विनय चौधरी, हर्ष लठवाल, अमनदीप बंसल,धर्मेंद्र, छतर सिंह, केशव कौशिक,गौरब धीमान,यश चुप, मंयक विरमानी व अमन कादयान मौजूद रहे।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

Please try to copy from other website