सीएम की रैली में हजारों गो पलक भी आएंगे नजर – आस मोहम्मद
यूनुस अलवी
नूंह,
9 मार्च को नूंह जिला के बडकली चौक पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल की होने वाली रैली में हजारों की संख्या में गोपालक भी नजर आएंगे यह जानकारी हरियाणा को सेवा आयोग के सदस्य हकीम आस मोहम्मद ने दी।
गौ सेवा आयोग के सदस्य हकीम आस मोहम्मद ने बताया कि मुख्यमंत्री के मेवात आगमन को लेकर गोपालकों में भारी उत्साह है उन्होंने एक दर्जन गांव का दौरा कर गोपालकों को मुख्यमंत्री को रेली में आने का न्योता दिया है। वह नूंह जिला के उन गांव में जा रहे हैं जहां ज्यादा से ज्यादा गोपालक रह रहे है । उन्होंने पिछले एक सप्ताह में गांव चांदनकी, शहजादपुर, बुबलहेडी, वाजीदपुर, डूगेजा
बूचाका, सिरसबास, नाहरिका, रिठट, नेवाना, तुसैनी, लुहिगा कला आदि गांव का दौरा कर कर गोपालो से मिलकर उनको न्योता दिया है। उन्होंने बताया कि गोपालकों में मुख्यमंत्री की रैली को लेकर काफी उत्साह और जोश है।
No Comment.