बेची हुई जमीन को फर्जी तरीके से दोबारा बेचने का आरोप, दी शिकायत।
पुन्हाना, कृष्ण आर्य
उपमंडल के नई गांव में एक महिला पर फर्जी तरीके से एक जमीन को तीन अलग-अलग लोगों के नाम करने का मामला प्रकाश में आया है । पहले पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस को महिला के खिलाफ शिकायत देकर कार्यवाही करने की मांग की है।
बिछोर थाना पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित सुंदर सिंह पुत्र हरी सिंह निवासी नई ने बताया कि उसने 15 मरला जमीन 5 लाख रुपये में रजिया पत्नी जफरु से खरीद की थी। जिसका रजिस्टर्ड इकरारनामा 8 दिसंबर 2023 को उसके हक में तहरीर किया था। सरकारी पाबंदी के कारण उस समय छोटे रकबे की रजिस्ट्री बंद थी, जिसके कारण बैनामा नहीं हो सका। पीडित का आरोप है कि रजिया ने उसे आश्वासन दिया कि जैसे ही रजिस्ट्री शुरू होगी वो रजिस्ट्री करा देगी। पीडित का आरोप है कि उसे पता चला की रजिया ने जमीन हड़पने की नियत से 5 लाख रुपये में एक फर्जी संपत्ति हस्तांतरण वसीका 24 जनवरी 2024 को अपने पति जफरु के हक में धोखाधड़ी व फर्जी तरीके से करा दिया और एक फर्जी रजिस्ट्री वसीका 1 मार्च 2024 को रिजवान पुत्र शरीफ निवासी नई के हक मे करा दी जिनका कोई कानूनी आधार नहीं है। आरोप है कि जमीन की ये रजिस्ट्रीयां उसकी जमीन हडपने की नियत गलत फर्जी व बेबुनियाद तरीके से की है। रजिया ने पहले ही उसके हक में रजिस्र्टड इकरारनामा तहरीर करा दिया था और 5 लाख रुपये वसूल पा लिए। पीड़ित सुंदर सिंह ने पुलिस को शिकायत देकर आरोपी महिला के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
वही बिछोर थाना प्रभारी ने बताया कि उन्हें शिकायत मिल चुकी है। मामले की जांच की जा रही
है।
No Comment.