सीएम की रैली में हजारों की संख्या में पहुंचेंगे लोग -हबीब हवन नगर
फोटो रैली की तैयारी को लेकर कार्यकर्ताओ की बैठक लेते हबीब
यूनुस अलवी
नूंह,
9 मार्च की मुख्यमंत्री मनोहर लाल की बडकली चौक पर आयोजित होने वाली रैली की तैयारी को लेकर हरियाणा हज कमेटी के पूर्व सदस्य एवं वरिष्ठ भाजपा नेता मोहम्मद हबीब हवन नगर ने शुक्रवार को उमराव हाउस बडकली चोक, फिरोजपुर झिरका और पिनगवां में कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर रैली में ज्यादा से ज्यादा भाग लेने का आह्वान किया।
इस मौके पर हबीब हवन नगर ने कहा कि
हमने जो हमारे नगीना ब्लॉक की मीटिंग अभी उमराव हाउस पर की है, यह सिर्फ कल के लिए
जो मुख्यमंत्री आ रहे हैं। बडकली
चौक पर राजा शहीद हसन खा मेवाती का शहीदी दिवस मनाने।तो उन लोगों को इसलिए बुलाया कि कल ज्यादा से ज्यादा तादाद में आए
और मुख्यमंत्री का धन्यवाद करें। पहली बार मेवात के इतिहास में मेवातीयो को ऐसा सम्मान दिया जा रहा है। और पहली बार किसी सरकार ने राजा हसन खान के शहीद दिवस पर 15 मार्च की छुट्टी की है। मुख्य मंत्री कल हो एक हजार युवाओं को कौशल रोजगार देंगे। उन्होंने कहा की मेवात के लोग मुख्यमंत्री का धन्यवाद करना चाहते हैं इसलिए ज्यादा से
ज्यादा लोग रैली में भाग ले रहे हैं। उन्होंने गांव-गांव जाकर इनवाइट किया है
फिर भी जिम्मेदार लोगों को बुलाया है। उन कुछ उनसे कुछ हम लोग अपील करेंगे।
को भीड़ तो मेवात का आज तक का रिकॉ रैली में उमड़नी वाली भीड़ से रोकोर्ड टूट जाएगा।
मेवात के इतिहास में कभी इतनी भीड़ नहीं
हुई जो मुख्यमंत्री को धन्यवाद देने
लोग सारी मेवात से चलकर आएंगे।
अभी तक तो नगीना कॉलेज में प्रतिमा लग रही है जो योजना है वह तो मुख्यमंत्री ही बताएं मंच से लोगों के लिए सौगात देंगे।
हबीब ने कहा कि मुख्यमंत्री से लोग मोहब्बत करते हैं हरियाणा प्रदेश का महबूब मुख्यमंत्री है। मनोहर लाल और मेवात के गांव-गांव से बच्चों,औरत वे बूढ़े से लेकर सब मोहब्बत करते हैं। मुख्यमंत्री की नीतियों से माननीय प्रधानमंत्री जी का विशेष ध्यान है विवाद के ऊपर और यहां पर अनेक योजना चलाई हैं सबसे बड़े जो हमारे नूहू के लिए है जिसका फायदा मिल रहा है वह फेयर नौकरी का है कल मुख्यमंत्री जी 1000 बच्चों को कौशल डिपार्टमेंट में नियुक्ति पत्र देकर जाएंगे और अनेक योजना जो हमें लगता है मेवात से जगह-जगह से लेकर जो मेवात की मांग है जरूरत है वह अवगत करा दिया गया है माननीय मुख्यमंत्री जी फैसला लेंगे। इस प्रोग्राम में के लिए पहाड़ी कम उरदा इन सब एरिया में सब जगह नोट दिया है लोग आएंगे।
No Comment.