Khabarhaq

“बुराइयों से पाक होने का महीना है माह-ए-रमजान “

Advertisement

“बुराइयों से पाक होने का महीना है माह-ए-रमजान “
यूनुस अलवी 
नूह 
हदीस व रसूल के मुताबिक इंसान गल्ती और भूल-चूक का मिश्रण माना जाता है। इसलिए सालभर में होने वाले धार्मिक और समाजिक कमी कोताहियों के बदले इंसान को अपने खुदा को राजी करने के लिए रमजानुल मुबारक जैसा पवित्र महीना दिया गया है। जिसकी एक-एक घड़ी बहुत कीमती है। इस महीने की कीमत उस हदीस पाक से भी आसानी से समझी जा सकती है। जिसमें यह जिक्र आता है कि एक नेकी के बदले में इस माह मुबारक में 70 नेकियां बंदे के नामा आमाल यानी आमाल के चैप्टर में लिख दी जाती हैं और नफिल का दर्जा फर्ज के बराबर कर दिया जाता है। उक्त बातें हाफिज हनीफ गौरवाल ने कही।
उन्होंने कहा कि हर ईमान वाले को चाहिए कि वह अपने आपको ज्यादा से ज्यादा नेक कामों में यानी याद ए खुदा में व्यस्त रखे और कुरआन करीम को ज्यादा से ज्यादा पढने. और नवाफिल व तरावीह की नमाज अदा करने में समय लगाएं। बगैर किसी मजहब और धर्म के देखे बगैर मानवता के आधार पर इसांनी हमदर्दी के नाते मदद करना जारी रखें। पीठ पीछे किसी की बुराई करने और किसी की आबरू- इज्जत पर हमला करने से बचें, गरीब, मिस्कीन पर जकात के अलावा भी जरूरत के मुताबिक खर्च करना चाहिए, पड़ोसी चाहे मुसलम हो या गैर-मुर्सलम सब के साथ अच्छा सलूक करना चाहिए। हाफिज हनीफ गौरवाल ने कहा कि तमाम किस्म की बुराइयों से अपने आपको हर लम्हा बचा कर रखना। इस तरह से जब हमारा रमजान का महीना गुजरेगा तो फिर साल के 12 महीना इस तरह से गुजारने के हम किसी हद तक आदि हो जाएंगे। इसलिए रमजान एक तरह से इंसान के नेक काम करने की तरबियत और ट्रेनिंग का जमाना और बेहतरीन सीजन है।
“इमाम मोहम्मद हनीफ फैजी गोरवाल जामा मस्जिद नारनौल सदर तंजीम आइमा ओकाफ हरियाणा”
Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

Please try to copy from other website