पुरानी रंजिश को लेकर दो गुटों में चले लाठी डंडे व हुई फायरिंग
-दोनोें पक्षों के करीब 50 लोग घायल हो गये।
-षाम 7 बजे तक 33 घायलों की एमएलआर काटी जा चुकी थी और अभी भी जारी है।
-दो दर्जनों लोगों को लगे गोलियों के छर्रे, कई गंभाीर
घायलों का इलाज चल नूंह और मांडीखेडा की अस्पतालों में चल रहा है
-दोनो पक्ष फिर से न भिडे अस्पताल में तैनात की पुलिस
-पुलिस मामला दर्ज करने से पहले घायलों के ब्यान लेने में जुटी
यूनुस अलवी
पुन्हाना/मेवात
पुन्हाना थाना के अंतर्गत आने वाले लुहिंगाखुर्द उर्फ झूडा गांव में पुरानी रंजिश को लेकर षनिवार को दो पक्ष आपसम में भिड गये। मामला इतना बढ़ा की दोनो तरफ से जमकर लाठी डंडे चले और फायरिंग हुई। झगडे में करीब 50 लाख घायल हो गये। जिनमें एक दर्जन गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को पुन्हाना, मांडीखेड़ा और हसन खां मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। पुन्हाना के एसएमओ के अनुसार षाम 7 बजे तक 33 घायलों की एमएलआर काटी जा चुकी थी और अभी भी जारी है। गांव में तनाव का माहौल है, तनाव को देखते हुऐ पुलिस अधिकारियों ने गांव झूड़ा और अस्पताल पर भारी पुलसि बल तैनात किया है और पुलिस ग्रामीणों से लगातार शांति बनाए रखने की अपील कर रही है। दो गुटों में हुऐ झगड़े में जसमाल उम्र 60 साल, इंसाफ उम्र 22 साल, जकिर उम्र 40 साल, सलमान 60 साल, अनवर 70 साल, खुर्शीद 40 साल के अलावा दर्जन भर महिलाओं सहित करीब 50 लोगों को चोट और छर्रे लगे है। झगडे में मोटरसाइकिल, कार सहित अन्य सामान को तोड़ने की खबर है।
गांव झूड़ा निवासी 60 साल के जसमाल पुत्र जुहरू ने बताया कि गांव में उनका दूसरे पक्ष से झगडा चल रहा है। उन्होने बताया कि वह षनिवार को अनाज निकालने वाली मषीन की तलाष में अपने बेटे इंसाफ अली के साथ अपनी रिश्तेदारी अहमदबास गांव गया था। जब वह वापिस अपने गांव घर जा रहे थे, तभी गांव के आरोपी पक्ष लोगों उन्हें घेर कर लाठी डंडों से जमकर मारपिटाई व हवा फायरिंग की। आरोपियों ने गांव में घर भी हमला बोल दिया जिसमें आरोपियों ने उसके चाचा जकिर के साथ भी मार पिटाई की, वाहन तोड डाले जिससे वह भी घायल हो गया।
जानकारी में आया है कि दूसरे पक्ष के भी एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुऐ है। फिलहाल दो लोगों का मांडीखेड़ा अस्पताल उपचार चल रहा है। जबकि अन्य का पुन्हाना और ष्षहीद हसन खां मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। पुलिस मामले जांच में जुटी हुई है।
मामले की नजाकत को भांपते हुए वरुण सिंगला ने पुन्हाना, पिनगवां, फिरोजपुर झिरका और नगीना थाना सहित भारी पुलिस झुडा गांव में भेजा। वहीं एसपी ने फिरोजपुर झिरका के डीएसपी को झूडा गांव भेजा। एसपी वरूण सिंगला का कहना है कि तनाव को देखते हुऐ गांव और अस्पतालों में पुलिस तैनात की गई है। वहीं फिरोजपुर झिरका के डीएसपी डीएसपी सतीश वत्स को हालात में निगरानी रखने के आदेष दिये गये है। उन्होने बताया कि फिलहाल घायलों के ब्यान लिये जा रहे हैं देर रात तक मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफतार कर लिया जायेगा।
क्या कहते हैं एसएमओ
पुन्हाना के सीनियर मेडिकल ऑफिसर डाक्टर कपिल देव ने बताया कि घायलों की काफी संख्या है। साम सात बजे तक 33 घायलों की एमएलआर काटी जा चुकी थी। करीब दो दर्जन अन्य लोगों की एमएलआर काटी जानी बाकी है। घायलों की संख्या को देखते हुऐ दो मेडिकल ऑफिसर लगाये गये हैं।
फोटो- घायल
फोटो- मांडीखेडा के अल-आफिया अस्पताल में तैनात पुलिस बल
No Comment.