दहेज में कर की मांग पूरी नहीं हुई तो तीन तलाक देकर घर से निकाला,
-8 आरोपियों पर मामला दर्ज
ख़बरहक़
पुन्हाना/मेवात
दहेज में कार की मांग पूरी न करने पर आरोपी ससुराल वालों ने बिछोर थाने के एक गांव की लड़की को मारपीट और तीन तलाक देकर घर से बाहर निकाल दिया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर ससुराल पक्ष के आठ नामजद लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जांच अधिकारी राजकुमार ने बताया कि बीसरू निवासी पीडि़ता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी शादी करीब तीन साल पहले रिठट निवासी साजिद के साथ मुस्लिम रीति रिवाजों के साथ हुई थी। शादी के समय से उसके ससुराल के लोग अधिक दहेज में कार की मांग को लेकर उसके साथ मारपीट कर प्रताड़ित करते थे। पीड़िता का आरोप है कि गाड़ी की मांग पूरी नहीं हुई तो ससुराल के लोगों ने उसके साथ मारपीट की तथा पति ने तीन तलाक बोलकर घर से बहार निकाल दिया। जांच अधिकारी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर पति साजिद, जकरी, साहिद, छोटी, आशमा, वाहिद, साबिर, हामिद निवासी रिठट के खिलाफ अधिक दहेज, मुस्लिम वुमेन प्रोटेक्शन राइट ऑफ मैरिज एक्ट के तहत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
No Comment.