डीसीए की टीम ने 17. 2 ओवर में 1 विकेट खोकर
मेवात क्रिकेट लीग जीता
यूनुस अलवी
मेवात
क्रिकेट एसोसिएशन नूंह द्वारा मरहूम चौधरी खुर्शीद अहमद की याद में आयोजित मेवात क्रिकेट लीग के पांचवें संस्करण का समापन रविवार को मेवात इंजीनियरिंग कॉलेज पल्ला के खेल मैदान में हुआ l
इस लीग को एबीएस फाउंडेशन बीवा, ए ओ वी एग्रो फूड प्राइवेट लिमिटेड टपकन और सुनील मोटर्स हीरो नूंह द्वारा स्पॉन्सर किया गया l इस लीग में जिले के सभी खंडों सहित पलवल गुड़गांव , फरीदाबाद होडल की कुल 16 टीमों ने भाग लिया l फाइनल मैच का उद्घाटन श्री वकील अहमद उपमंडल अधिकारी होडल और एबीएस फाउंडेशन के निदेशक श्री एसएस संधू बीवा द्वारा किया गया l
फाइनल मैच रविंदर फागना क्रिकेट एकेडमी पाली फरीदाबाद और डीसीए होडल के बीच खेला गया जिसमें रविंदर फागना क्रिकेट अकैडमी पाली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 165 रन बनाएं जिसमें हितेश सौरोत ने 43 गेंदों पर नौ चौके और दो छक्कों की मदद से 73 रन बनाए जबकि करण डेढा ने 18 गेंदों पर 31 रन की पारी खेली l डीसीए की तरफ से गेंदबाजी करते हुए सूरज कुंडू ने 4 ओवर में 35 रन देकर तीन विकेट लिए l जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी डीसीए की टीम ने 17. 2 ओवर में 1 विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया जिसमें आकाश एंटील ने 57 गेंदों पर 15 चौके और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 104 रन बनाए।
रविंदर फागना क्रिकेट अकैडमी फरीदाबाद की तरफ से हर्ष फागना ने 4 ओवर में 26 रन देकर एक विकेट लिया l 104 रन की नाबाद पारी खेलने पर आकाश अंटील को मैन ऑफ द मैच फाइनल और टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन व गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन करने पर मैन ऑफ द सीरीज का अवार्ड दिया गया व लीग में सर्वाधिक 15 विकेट लेने पर सूरज कुंडू को बेस्ट गेंदबाज का अवार्ड दिया गया मैच समाप्ति के बाद पुरस्कार वितरण समारोह नूंह विधायक व पूर्व मंत्री चौधरी आफताब अहमद , पुलिस अधीक्षक नूंह श्री वरुण सिंगला आईपीएस ,
श्री एसएस संधू निदेशक एबीएस फाउंडेशन बीवा , ए ओ वी एग्रो फूड्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर श्री ओपी अरोड़ा , विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री धर्मेंद्र फागणा पूर्व रणजी खिलाड़ी व बीसीसीआई लेवल 1 कोच , क्रिकेट एसोसिएशन नूंह के अध्यक्ष मोहम्मद आबिद दानीबास व सचिव तौफीक अहमद, मंच संचालन जनाब अशरफ मेवाती ,कॉमेंटेटर नसीम अहमद, श्री नवीन लाठर एबीएस फाउंडेशन बीवा , अंपायर सरफुदीन और शाहिद हुसैन , सदस्य मोहनलाल मुख्य रूप से उपस्थित रहे और खिलाड़ियों की हौसला अफजाई व बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी l
विजेता टीम को ₹61000 की राशि व ट्रॉफी और उपविजेता टीम को ₹41000 की राशि व ट्रॉफी दी गई l लीग में अच्छा प्रदर्शन करने वाले सभी खिलाड़ियों को इस मौके पर ट्रॉफी और ड्रेस देकर विशेष रूप से सम्मानित किया गया l
No Comment.