ग्राम पंचायत नीमका ने सम्मान मे भेंट की एयरकंडीशनर
यूनुस अलवी
मेवात
नीमका गांव के स्कूल में कार्यरत मुख्याध्यापक मोहम्मद फारुख अपनी 34 वर्ष की सेवा के बाद शनिवार को सेवानिवृत्त हो गये। उनके सम्मान में फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के तौर पर जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी मुकेश कुमार पहुंचे। सभी अध्यापकगण और प्रमुख लोगों ने सेवानिवृत्त हुए मोहम्मद फारूख को फूल मालाओं से सम्मानित किया। पुन्हाना खंड के गांव नीमका स्कूल में वह कई सालों से बच्चों को शिक्षा दे रहे थे।
स्कूल में बच्चों को अच्छी षिक्षा देने से खुष मोहम्मद फारुख के सम्मान में ग्राम पंचायत नीमका की तरफ से एक एयरकंडीशनर भेंट की गई। कार्यक्रम के दौरान अध्यापकों ने अपने जीवन से जुड़े अनुभव भी शेयर किए। फेयरवेल पार्टी के कार्यक्रम में ग्राम पंचायत नीमका के सरपंच साजिद खांन, गिरदावर दीन मोहम्मद, शफी मोहम्मद, असलम खांन, अय्यूब खांन, मकसूद खांन, खंड षिक्षा अधिकारी धर्मबीर सिंह व जिले के कई प्रिंसिपल, मुख्याध्यापक जाहांगीर खांन, जेपी षर्मा, केपी सिंह, मुंसी लाल, शिव कुमार, केशव, अली मोहम्मद सहित दो दर्जन से अधिक अध्यापक मौजूद रहे।
लगभग 34 साल का सेवा के बाद सेवानिवृत्त हुए मोहम्मद फारुख को 2019 मे शिक्षा विभाग द्वारा हरियाणा स्टेट अवार्ड से नवाजा जा चुके है। जिसके सम्मान में मोहम्मद फारुख को 2 साल और शिक्षा विभाग में सेवा देने का मौका मिला।
फोटो- मुख्याध्यापक मोहम्मद फारूख का सम्मान करते अध्यापक, अधिकारी व प्रमुख लोग
No Comment.