–अवैध शराब की 60 पेटी के साथ आरोपी गिरफ्तार
-पुलिस ने कार को भी कब्जे में लिया
यूनुस अलवी
मेवात
पुन्हाना पीओ स्टाफ की टीम ने एक व्यक्ति को अवैध षराब की 60 पेटी के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से एकक कार को भी कब्जे में लिया है। पुलिस ने ऐक्साईज ऐक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई षुरू कर दी है।
जांच अधिकारी गोपाल ने बताया कि 26 मार्च को उन्हें गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति अवैध षराब बैचने का धंधा करता है। आज भी वह आयेगा। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुन्हाना के बीसरू मार्ग पर नाकेबंदी की। दिन के करीब 12 बजे एक कार एचआर 29एवी-7533 बीसरू गांव की ओर से आती हुई नजर आई। जो पुलिस को देखकर वापिस भागने लगी लेकिन पहले से ही मुस्तेहद पुलिस ने आरोपी को दबौच लिया। जब कार की तलाषी ली गई तो उसमें 60 पेटी अवैध षराब की मिली। अब आरोपी से लाईसैंस मांगा तो उसने नहीं दिया।
उन्होने बताया कि कार और अवैध षराब को कब्जे में ले लिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान मोहम्मद इलयास पुत्र हबीब खान निवासी रूपड़ाका जिला पलवल के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ ऐक्साईज ऐक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
No Comment.