Khabarhaq

कैप्टन अजय यादव की रोज़ा इफ्तियार पार्टी में पहुंचे ज़िले के तीनों कोंग्रेसी विधायक, नज़र आई कांग्रेस में एकजुटता – अजान,लाउडस्पीकर और गौ रक्षा के नाम पर दंगा कराना चाहती है भाजपा पार्टी

Advertisement

कैप्टन अजय यादव की रोज़ा इफ्तियार पार्टी में पहुंचे ज़िले के तीनों कोंग्रेसी विधायक, नज़र आई कांग्रेस में एकजुटता
– अजान,लाउडस्पीकर और गौ रक्षा के नाम पर दंगा कराना चाहती है भाजपा पार्टी
यूनुस अलवी
मेवात/हरियाणा
    कॉंग्रेस ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय चेयरमैन एवं पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने रविवार को नूंह की अनाज मंडी में  रोज़ा इफ्तियार पार्टी का आयोजन किया। जिसे के नूंह से विधायक आफ़ताब अदमद, पुन्हाना से विधायक मोहम्मद इलयास और फिरोजपुर झिरका से विधायक मम्मन खान, रेवाड़ी विधायक चिरंजीव यादव, पूर्व विधायक हबीबुर्रहमान सहित ज़िले के तीनों कोंग्रेसी विधायकों और वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
  सभी विधायकों और कैप्टन अजय यादव ने मेवात और प्रदेश के लोगों को ईद की मुबारकबाद दी। और उनकी इफ्तियार पार्टी में शामिल होने पर सभी विधायकों का धन्यवाद किया। इस मौके कैप्टन अजय यादव ने कहा कि रोजा की इस्लाम धर्म मे वही अहमियत है जिस तरह सनातन धर्म मे नवरात्रों के मौके पर रखे जाने वाले उपवासों की। उन्होंने कहा कि अजान, लाउडस्पीकर, बुलडोजर और गौ रक्षा के नाम पर भाजपा देश मे दंगा कराना चाहती है। उन्होंने कहा अगर भाजपा बुलडोजर चलाना चाहती है तो मंहगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, बिजली कट और नफरत पर चलाये।
 कैप्टन अजय यादव ने कहा उदय भान को कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बनने पर मुबारकबाद दी।वही कैप्टन अजय यादव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पहले भी एकजुट थी अभी एकजुट है और आगे भी एकजुट रहेगी।कांग्रेस में फूट की बात विरोधियों की एक चाल है। उन्होंने कहा अगली सरकार प्रदेश में कांग्रेस की ही बनेगी।
  इस मौके पर नूंह से विधायक आफ़ताब अदमद, पुन्हाना से विधायक मोहम्मद इलयास और फिरोजपुर झिरका से विधायक मम्मन खान का ने मेवात के लोगो को ईद की मुबारकबाद देते हुए कहा  कैप्टन अजय यादव ने जो रोजा इफ्तियार पार्टी दी है इससे मेवात का हिन्दू मुस्लिम का भाईचारा और मजबूत होगा। उन्होंने कहा आज की रोजा इफ्तियार पार्टी जो मेवात के भाई चारा को तोड़ना चाहते है उनके लिए एक सबक है।
 पूर्व विधायक हबीबुर्रहमान ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय महासचिव खुर्शीद हरियाली अपने हरियाणा के कन्वीनर एडवोकेट अदमद खान बदरपुर, अरुण वत्स, सतवीर खटाना सोहना, पंकज द्वार, मुबारिक नोटकी, नेहा खान, इब्राहिम इंजीनियर, मुबीन टेडिया, मुबारिक मलिक, प्रदीप खटाना, सनाउल्लाह अड़बर,  इरशाद चेयरमैन सहित काफी प्रमुख लोग मौजूद रहे।
फ़ोटो रोज़ा इफ्तियार पार्टी में मौजूद सभी कोंग्रेसी विधायक और रोजेदार
Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

हबीब हवन नगर ने नामांकन के पहले ही दिन विरोधियों के छुडाए पसीने  खेडली कंकर से फिरोजपुर झिरका तक वाहनों काफिले साथ हबीब ने इनोलो पार्टी से भरा पर्चा  • हबीब हवन नगर का नामांकन कराने आदित्य चौटाला पहुंचे 

Please try to copy from other website