हिंदू महापंचायत ने कांग्रेसी विधायकों पर मुकदमा दर्ज कराने की मांग
ख़बरहक़
नूंह/मेवात
मेवात क्षेत्र में लंबे समय से हो रही गो हत्या को लेकर नूंह खंड के गांव संगेल स्थित गोशाला में रविवार को एक विशाल महापंचायत का आयोजन किया गया। इस महापंचायत में राजस्थान, पंजाब, दिल्ली के अलावा प्रदेश के जींद, सोनीपत, पानीपत, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, रोहतक, झज्जर, हिसार, सिरसा, पलवल, गुरुग्राम, फरीदाबाद, होडल, हथीन, सोहना, बादशाहपुर से गो प्रेमियों ने भाग लिया। पंचायत में सर्वसम्मति से अपनी मांगों को रखकर सरकार को एक महीने में जिले से गो तस्करी को बंद करने का अल्टीमेटम दिया। इस दौरान अगर गो तस्करी को बंद नहीं किया गया तो एक महीने बाद फिर से हिंदू समाज के लोग महापंचायत में निर्णय लेकर गो तस्करी को बदं कराएंगे। पंचायत में रखी मांगों में मेवात में गोहत्या बंद करने का समय निश्चित होना चाहिए। गो तस्करों की संपति जब्त हो और उनके वाहनों की नीलामी कर गो रक्षकों को दी जाए। मेवात जिले के तीनों विधायकों पर मुकदमें दर्ज होने चाहिए। गोवंश की सुरक्षा के लिए गो फास्ट टै्रक कोर्ट बनाए जाए जहां पर तुरंत गो तस्करी के मामलों को सुना जाए। गो भक्तों पर बने मुकदमों को निरस्त किया जाए। गो रक्षकों के आम्र्स लाइसेंस तुरंत बनाए जाए। इसके लिए सरकार को एक महीने का समय दिया गया है। इसके बाद भी अगर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता है तो पंचायत अपने स्तर पर निर्णय लेकर कदम उठाएगी। महापंचायत के दौरान वक्ताओं ने जिले के विधायकों से गो तस्करों के पक्ष में एकत्रित होने पर कड़ा विरोध जताया। उन्होंने कहा कि वह गो तस्करों के साथ है या गोरक्षों के पक्ष में है वह भी स्पष्ट करें। इस दौरान एक 61 सदस्यों की एक कमेटी गठित की गई। जिसमें नूंह जिले के साथ अन्य क्षेत्रों के लोग शामिल हुए। जो इस मामले की पैरवी करेंगे। इस मौके पर सोहना तावडू विधायक कंवर संजय सिंह ने कहा कि वहजिले में गोरक्षों के पूरी तरह से साथ है। वह गोरक्षा के लिए जिले में कार्य करें। उन्हें किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। गो तस्करों का समर्थन करने वालों का वह विरोध करते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार के समक्ष वह गोरक्षकों की मांगों को प्रमुखता से उठाकर पूरा करांगे। महापंचायत का लेकर जिला प्रशासन बीते कई दिनों से खुफिया एजेंसियों के साथ सतर्कता के साथ कार्य कर रहा था। पंचायत से पूर्व जिले में पुलिस बल की तीन कंपनियां तैनात की गई। रविवार को नूंह, अड़बर के अलावा पंचायत स्थल के आसपास पुलिस जवान तैनात रहे। इस मौके पर मुख्य रूप से गोरक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश कुमार, हरियाणा गोरक्षा दल के अध्यक्ष आचार्य योगेंद्र आर्य, गोरक्षा दल हरियाणा के प्रदेश उपाध्यक्ष आचार्य आजाद, कुलभूषण भारद्वाज गुरुग्राम, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप आर्य आलदौका, पंडित योगेश शर्मा हिलापुरिया, बीरपाल सरपंच कालियाका, भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष केशव पंडित, कुवंर सुरेंद्र उजीना, गंगादान डागर खेडा खलीलपुर, राजकुमार गर्ग फिरोजपुर झिरका, शिशपाल मंढनाका, मोनू मानेसर, शैलेंद्र गौतम पलवल, बलजीत करनी सेना अध्यक्ष उजीना, दलबीर सरपंच छपेड़ा, ओमबीर शर्मा, कमल सरपंच इंडरी, संतलाल खेड़ा खलीलपुर, नरेंद्र शर्मा नूंह, रमेश मानुवास सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
No Comment.