नपा वाईस चैयरमैन को जेजेपी की मीटिंग में षामिल होना पडा भारी
-नपा पुन्हाना के वाईस चैयरमैन बलराज सिंगला को भाजपा नेताओं को देनी पड़ रही है सफाई
-मीडिया के सामने कुछ भाजपा नेताआंे के साथ आकर जेजेपी में षामिल न होने की देनी पडी सफाई
फोटो-पुन्हाना में भाजपा नेताओं के साथ पत्रकारों को सफाई देते नपा वाईस चेयरमैन बलराज सिंगला
यूनुस अलवी
पुन्हाना/मेवात
पांच मई को पुन्हाना की अनाज मंडी में नगर निकाय चुनावों को लेकर जननायक जनता पार्टी के पुन्हाना प्रभारी सूबे सिंह की अध्यक्षा में एक बेठक आयोजित की गई थी। इस बेठक में भापजा के वरिष्ठ नेता एंव पुन्हाना नगर पालिका के वायस चेयरमैन बलराज सिंगला भी इत्तिफाकन पहुंच गये। सभी अखबरों में मीटिंग की फोटो सहित खबर भी छप गई। उसके बाद बलराज सिंगला के विरोधियों ने भाजपा के उच्च पदाधिकारियों तक अफवाह फैला दी की बलराज सिंगला ने भाजपा छोड़ कर जेजेपी पार्टी ज्वाईन कर ली है।
वरिष्ठ भाजपा नेता एंव नपा वाईस चेयरमैन बलराज सिंगला ने भाजपा के कुछ नेताओं के साथ लेकर पत्रकारों को अपनी सफाई देते हुये बताया कि प्रदेष में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार है। जेजेपी के जिला अध्यक्ष इकबाल जेलदार से उसके भाईचारे के नाते व्यापारिक व निजी सम्बन्ध है। वह पांच मई को इक़बाल जेलदार से व्यापार से सम्बंधित कार्य से व्यक्तिगत मिलने उनके कार्यालय अनाजमंडी पुन्हाना पर गया था लेकिन पहले से ही उनके कार्यालय पर जेजेपी पार्टी की मिटिंग चल रही थी मिटिंग समाप्ति के दौरान उसका गलती से मेरा फोटो केप्चर हो गया और वह सभी अखबारों में छप भी गया था। इसका फायदा उठाते हुये उनके विरोधियों ने भाजपा के उच्च पदाधिकारियों को षिकायत कर दी की बलराज सिंगला ने बीजेपी छोड कर जेजेपी पार्टी को ज्वाइन कर लिया है।
सिंगला का कहना है कि वह आने वाले निकाय चुनावों में पुन्हाना से चेयरमैन पदा की दावेदारी कर रहे हैं लेकिन उनके विरोधी उसे बदनाम करना चहाते है। सिंगला का कहना है कि
हाल ही में पुन्हाना अनाज मंडी में उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की रोजा इफ्तार पार्टी आयोजिक की गई थी। अगर वह भाजपा छोड जेजेपी ज्वाईन करता तो दुष्यंत चौटाला के सामने करता। उन्होने कहा नपा चेयरमैन पद के विपक्षी प्रत्याशी अपने हार के डर से पुन्हाना शहर मे उसका राजनीतिक माहौल को खराब करने का प्रयास कर रहे है
No Comment.