Khabarhaq

योग दिवस पर नूंह ज़िले के न्यायिक अधिकारियों व कर्मचारियों ने किया योग

Advertisement

योग दिवस पर न्यायिक अधिकारियों व कर्मचारियों ने किया योग

यूनुस अलवी

ख़बरहक़, नूंह 21 जून 2022

आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा व जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संदीप गर्ग की अध्यक्षता तथा मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी प्रतीक जैन के मार्गदर्शन में आज विश्व योग दिवस के मौके पर जिला न्यायालय मेें एक विषेष योग शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें योग शिक्षक द्वारा न्यायालय परिसर में आऐ हुए न्यायायिक अधिकारियों और कर्मचारियों को योग कराया गया।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश संदीप गर्ग ने कहा कि योग व्याायाम का ऐसा प्रभावशाली प्रकार है, जिसके माध्यम से न केवल शरीर के बल्कि मन, मस्तिष्क और आत्मा में संतलुन बनाया जाता है। यही कारण है कि योग से शारीरिक व्याधियो के अलावा मानसिक समस्याओं से भी निजात पाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि हमें अपने दैनिक जीवन मे योग को अवश्य शामिल करना चाहिए, ताकि हम गम्भीर रोगों से बच सके। उन्होंने कहा कि हमें अपने साथ-साथ और लोगो को भी योग करने के लिए प्रेरित करना चाहिए जिससे एक स्वस्थ समाज का निर्माण हो सके।
इस मौके पर अतिरिक्त कोर्ट परिसर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, संदीप गर्ग, अपर सत्र न्यायाधीश, संदीप कुमार दुग्गल, अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश नरेंद्र पाल, सतीश कुमार, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, प्रतीक जैन, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी-सह-सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, समीम अहमद, अध्यक्ष, जिला बार एसोसिएशन, बाले सिंह, योग प्रशिक्षक राहुल, योग प्रशिक्षक सहित अन्य उपस्थित रहे।
फोटो कैप्शन : योग दिवस योग करते हुये न्यायिक अधिकारियों व कर्मचारी

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

Please try to copy from other website