हरियाणा गौसेवा आयोग के पहले मुस्लिम सदस्य बने हकीम आस मोहम्मद
-हकीम आस मोहम्मद 1975 से जनसंघ से जुडे हुऐ है।
-फिलहाल वह मुस्लिम राष्ट्रीय मंच में गौसेवा प्रकोष्ठ के हरियाणा प्रांत के संयोजक हैं
फोटो-हकीम आस मोहम्मद
यूनुस अलवी
ख़बरहक़, मेवात, 21 जु। 2022
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच में गौसेवा प्रकोष्ठ के हरियाणा प्रांत के संयोजक एवं बीजेपी के वरिष्ठ कार्यकर्ता पुन्हाना के गांव फलेंडी निवासी हकीम आस मोहम्मद को प्रदेश सरकार ने हरियाणा गौसेवा आयोग में सदस्य नियुक्त किया है। आयोग के वह अकेले मुस्लिम सदस्य है। हकीम आस मोहम्मद ने सन 2000 में मेवात गौरक्षा समिति रजिस्टर्ड करके एक मुस्लिम गौशाला खोलकर गौरक्षा के काम को आगे बढ़ाया था। आस मोहम्मद जनसंघ के जमाने से बीजेपी से जुड़े हुए हैं और इमरजेंसी में डॉ अटलबिहारी वाजपेयी जैसे वरिष्ठ नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेष अध्यक्ष रहे स्वर्गीय डॉ बशीर अहमद के साथ गिरफ्तार होकर कांग्रेस सरकार की दमनकारी नीतियों का विरोध किया।
हकीम आस मोहम्मद बीजेपी में मंडल उपाध्यक्ष, जिला उपाध्यक्ष, युवा मोर्चा के सचिव और अल्पसंख्यक मोर्चा और किसान मोर्चा में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य के अहम पदों पर रहकर मेवात में बीजेपी के लिए काम किया है। स्वर्गीय डाक्टर बषीर और अन्य नेताओं के मिलकर हकीम आस मोहम्मद ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की सन 1995 में पुन्हाना में बड़ी रैली करवा कर बीजीपी से मुस्लिम समाज को जोड़ने का काम किया।
हकीम आस मोहम्मद के सदस्य बनाने पर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय संयोजक खुर्शीद राजाका, सुरेद्र प्रताप देषवाल पूर्व जिला जिला अध्यक्ष, उमर मोहम्मद सरपंच, भुरू सरपंच, आशिक़ हुसैन बिसरू, हकीमुद्दीन फलेंडी, तैय्यब हुसैन सरपंच शाहचोखा, आस मोहम्मद सरपंच गुलालता, उस्मान सरपंच जाडोली, हफीज सरपंच नेवाना, इरशाद ढुडोली और समसु औथा सहित काफी लोगों ने आरएसएस के इन्द्रेश कुमार और मुख्यमंत्री मनोहर का आभार प्रकट करते हुए आस मोहम्मद को मुबारकबाद दी है।
वहीं आस मोहम्मद ने कहा कि मुस्लिम समाज को जागरूक कर गौहत्या पर पूर्णतया बंद करवाने और लोगों को गोपालन से जोडने का काम करेगें। उनहोने अपनी नियुक्ति पर आरएसएस के इन्द्रेश कुमार और मुख्यमंत्री मनोहर का आभार प्रकट करते हुऐ कहा कि सरकार ने जो उसे जिम्मेदारी दी है उसे इमानदारी के साथ निभाने का काम करूंगा
No Comment.