Khabarhaq

मेवात के 3 बड़े गावो में चलेगा दृष्टि कार्यक्रम- -8 को आली मेव हथीन, 9 को लुहिंगाकलां पुन्हाना और 10 सितंबर को निमोट सोहना में लगेंगें आंखों के बडे कैंप

Advertisement

मेवात के 3 बड़े गावो में चलेगा दृष्टि कार्यक्रम-

-8 को आली मेव हथीन, 9 को लुहिंगाकलां पुन्हाना और 10 सितंबर को निमोट सोहना में लगेंगें आंखों के बडे कैंप

यूनुस अलवी
पुन्हाना/नूंह

एबीएस फाउंडेषन के नवीन लाठर ने बताया कि नीति आयोग के आंकड़ो के मुताबिक नूंह जिला देष के सबसे पिछड़े जिलों में षामिल है। यहां पर गरीबी सबसे ज्यादा है ऐसे में अधिक्तर लोग अपनी आंखों को ऑपरेषन का खर्च तक उठाने में असमर्थ रहते है। उनकी संस्था ने फैंसला लिया है कि धन के अभाव में मेवात के किसी भी व्यक्ति के आँखों के ऑपरेशन नहीं रूकेगा।
उन्होने बताया कि इस उद्देश्य 8 सिंतबर को हथीन के गांव आली मेव, 9 सितंबर को पुन्हाना खंड के लुहिंगा कला क सरकारीे विद्यालय और 10 सिंतंबर को सोहना खंड के निमोट गाँव मंे आँखों के कैंपों का आयोजन किया जायेगा। जिसमें ऑपरेषन, दवाई, ड्रॉप, गोली मुफ्त में दी जायेंगी। जिन लोगों कि आँखों में मोतियाबिंद पाया जायेगा उन सभी व्यक्तियों के आँखों ऑपरेशन नोएडा के बेहतरीन अस्पताल में मुफ्त में उन्होने इलाके के लोगों से आहवान किया है िकवे ज्यादा से ज्यादा कैंपों का फायदा उठायें।

अब गरीबी नहीं बनेगी आँखों के ऑपरेशन में रुकावट
एबीएस फॉउंडेशन से इमरान खान ने जानकारी देते हुए बताया कि जैसे आप सभी जानते है कि नीति आयोग के आंकड़ो के मुताबिक जिला नुहं को हरियाणा राज्य का सबसे पिछड़ा जिला माना गया है चाहे हम एजुकेशन कि बात करे ,या खेल कि दुनियाँ कि बात करें या स्वास्थ्य कि बात करें मेवात हर एतबार से पिछड़ा हुआ है एबीएस फाउंडेशन का उद्देश्य है मेवात इलाके का सपूर्ण विकास कराना है एबीएस फॉउंडेशन के दृष्टि कार्यक्रम के तहत अभी तक लगभग 1187 लोगों कि आँखों कि जाँच बिलकुल फ्री में कराई गई हैं और 130 लोगों के मुफ्त में आँखों के ऑपरेशन कराए है आज भी हर बुधवार कि तरह आँखों कि फ्री जाँच कैम्प बिंवा के पंचायत घर में लगवाया गया था जिसमे दूर दराज से लोग आए और अपनी आंखों का चेकअप कराया उन सभी लोगों कि आँखों चेकअप फ्री में किया गया और आई ड्रॉप ,गोली दवाइयां भी मुफ्त में दी गई । जिन लोगों कि आँखों में मोतियाबिंद पाया गया उन सभी व्यक्तियों को आँखों ऑपरेशन के लिए आई केयर अस्पताल नोएडा भेज दिया गाया है
जिनके नाम इस प्रकार है
1गांव कुर्थला से रघुबीर 2 गांव tain से मूसा 3 गांव गोहापुर से इमरत 4 गांव मलाई से मकसूद 5 गांव पडली से दया राम 6 गांव सादई से जावेद 7 गांव टपकन से फजरी 8 गाँव सिरोही से उमरबी 9 गांव बड़का अलीमुद्दीन से रसीदन 10 गाँव शाह पुर नंगली से सुबानी 11 गांव शाह पुर नंगली से धौली 12 गाँव सिरोही से आहमदी 13 गाँव खानपुर से फजरी 14 गाँव मोहम्मदपुर कोटला से हाजरा इत्यादि । अधिक जानकारी के लिए आप लोगों दी हुए नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते है 989611320, 9466012002 आँखों कैम्प हर बुधवार को गांव बिंवा के पंचायत घर मे लगाया जाता है कैम्प आकर आप भी अपनी आँखों फ्री में जाँच करा सकते है अगर आप लोगों कि आँखों मोतियाबिंद है आप लोग अपनी आँखों का मुफ्त में ऑपरेशन करा सकते है

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

• श्रम विभाग नूंह व गुरुग्राम के उद्योगों में फर्जी घटनाएं दिखाकर बीमा कंपनियों से मुआवजा लेने के मामले की जांच शुरू • श्रम विभाग कार्यालय नूंह में पहुंचे SIC अध्यक्ष डॉ अब्दुल माजिद, 800 फाइलों की जांच शुरू, बड़े घोटाले का अंदेशा • विशेष जांच कमेटी ने प्रमुख फाइलें कब्जे में लेकर 100 से अधिक को नोटिस जारी किए

Please try to copy from other website