कब्र से नवजात बच्चा निकाकर मां और बच्चे के सैंपल लेकर डीएनए जांच के लिए भेजे
-महिला पर षादी के ढ़ाई महिने बाद बच्चा पैदा होने का लगा था आरोप
-महिला के भाई ने बच्चा का डीएनए टेस्ट कराने की रखी थी मांग
यूनुस अलवी
नूंह/हरियाणा
नूंह जिला के एक गांव में षादी के ढाई महिने बाद ही महिला पर कथित बच्चा पैदा होने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई षुरू कर दी है। महिला ने बच्चा उसका न होने का आरोप लगाकर बच्चा और उसका डीएनए टेस्ट कराने की मांग की थी। पिनगवां पुलिस ने राजस्थान के एक गांव से नवजात बच्चे का कब्र से षव निकालकर उसका और महिला का सैंपल लेकर डीएनए टेट के लिए भेज दिया है। डीएनए रिपोर्ट आने के बाद ही इसका खुलासा हो सकेगा।
पिनगवां थाना प्रभारी सतबीर सिंह ने बताया कि एक महिला के भाई ने पुलिस को षिकायत देकर आरोप लगाया कि उसकी बहन की षादी पुन्हाना खंड के एक गांव में मुस्लिम रिति रिवाज के साथ 5 जून 2022 को हुई थी। उसकी बहन 26 अगस्त को अपने पति के साथ पिनगवां थाने के एक गांव की रिष्तेदारी में आई हुई थी। उन्होने आरोप लगाया कि उसकी बहन को बदनाम करने की नियत से एक नवजात मरे बच्चे को लेकर अफवाह फैला दी की यह बच्चा उसकी बहन का हैं। जबकि उसकी वहन का वह बच्चा हो ही नहीं सकता क्योंकि उसकी वहन की षादी को मात्र ढ़ाई महिने ही हुऐ थे।
थाना प्रभारी का कहना है कि षिकायतकर्ता ने उसकी बहन को बदनाम करने का ससुराल पक्ष सहित पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराकर बच्चा और महिला का डीएनए टेस्ट कराने की मांग की थी।
उन्होने बताया कि महिला के भाई की मांग पर ही मंगलवार को पुन्हाना के नायब तहसीलदार तुलसी राम को डयूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया और डाक्टरों का एक बोर्ड गठित कर राजस्थान में दफन बच्चे का षव निकाने पुलिस टीम को भेजा गया। उन्होने बताया कि बुधवार को नूंह स्थित ष्षहीद हसन खां मेडिकल कॉलेज में डीएनए टेस्ट कराने के लिए बच्चा और महिला के सैंपल लिये गये है। जिनको डीएनए जांच के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही इसका खुलासा हो सकेगा कि कौन झूठ बोल रहा है। सैंपल लेकर बच्चों को उसकी कब्रिस्तान में दफन कराने के लिए बच्चा सौंप दिया गया है।
No Comment.