एटीएम काटने के मामले में पांच हजार का ईनामी आरोपी जुनैद टांई, अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार –
-पुलिस ने पूछताछ के लिये एक दिन रिमांड पर लिया।
फोटो-नूंह पुलिस की हिरासत में पांच हजार का ईनामी आरोपी जुनैद टांई,
Khabarhaq, Nuh/Mewat
अपराध जांच शाखा नूंह ने जिला पलवल की एक बैंक की एटीएम मशीन काटने के मामले में वांछित पांच हजार के ईनामी आरोपी जुनैद निवासी टांई को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई षुरू कर दी है।
निरीक्षक नरेश कुमार प्रभारी अपराध जांच शाखा नूंह ने बतलाया कि 6 सिंतबर को सहायक उप-निरीक्षक टेक चन्द अपनी टीम के साथ गस्त पर घासेडा बस अड्डा नूंह मौजूद था। उसी दौरान गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि जुनैद पुत्र असलूप निवासी टांई थाना सदर नूंह जो एटीएम कटर है। जिला पलवल में एटीएम काटने का पांच हजार का ईनामी आरोपी है। जो मंगलवार को पुलिस से छुपकर कहीं जाने की फिराक में रेवासन केएमपी पुल के उपर हथियार सहित बैठा है।
उन्होने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मौके पर दबिश देकर जुनैद को काबू किया। आरोपी के कब्जा से तलाशी के दौरान एक देशी कट्टा बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ सम्बन्धित धाराओं के अन्तर्गत थाना रोजकामेव में मुकदमा दर्ज करके गहनता से पूछताछ की गई। प्रथम पूछताछ पर आरोपी जुनैद ने उपरोक्त मुकदमा के अतिरिक्त वर्ष 2022 में जिला पलवल में एक एटीएम मशीन काटने की वारदात को अन्जाम देना कबूल किया। जुनैद पर कार्यालय अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक दक्षिण मंडल रेवाडी से 5,000 रुपये का ईनामी बदमाश है। उन्होने बताया कि जुनैद की गिरफ्तारी की सूचना संबन्धित पुलिस दी गई है। आरोपी जुनैद से पूछताछ जारी है। पूछताछ पर और काफी वारदातों के खुलासा होने की संभावना हैं आरोपी को पूछताछ के लिये एक दिन पुलिस रिमांड पर लिया गया।
No Comment.