पलवल पुलिस का अवैध हथियार धारकों पर कड़ा प्रहार लगातार जारी,AVT हथीन ने अवैध हथियार सहित एक को धरा*
*आरोपी से एक देसी कट्टा बरामद*
वाहन निरोधक दस्ता(AVT) प्रभारी उप निरीक्षक सत्यवान के अनुसार श्री राजेश दुग्गल आईपीएस पुलिस अधीक्षक पलवल द्वारा अवैध हथियार धारकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हुए हैं जिनकी पालना में स्टाफ में तैनात हेड कांस्टेबल रुक मुद्दीन के नेतृत्व में पुलिस पार्टी ने विश्वसनीय सूत्रों की सूचना के आधार पर गत दिनांक 1 दिसंबर 2022 को हथीन के पास साधन के इन्तजार में खड़े एक युवक को अवैध हथियार सहित धर दबोचने में सफलता प्राप्त की।
*गिरफ्तार किए गए आरोपी इकराम पुत्र हासम निवासी मालूका जिला पलवल की तलाशी के दौरान एक देसी कट्टा बरामद हुआ जिस बारे में आरोपी कोई परमिट या लाईसेंस पेश नही कर सका ।*
आगे प्रभारी स्टाफ ने बताया कि बरामद अवैध हथियार को कब्जा पुलिस में लेकर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया। आरोपी से बरामद अवैध हथियार के स्तोत्र बारे पूछताछ जारी है जिसे आज पेश अदालत किया जाएगा।
No Comment.