रेवाड़ी- तेल का काला कारोबार
तेल चोरी की ठिकाने पर सीएम फ़्लाइंग की रेड
बावल रोड़ स्थित कमालपुर के पास किया जा रहा था तेल चोरी,
डीजल के टैंकर से किया जा रहा था तेल चोरी,
50 लीटर डीजल बरामद,
पुलिस ने चालक सहित दो लोगों को मौके पर काबू किया,
पहले भी कई बार सामने आ चुकी है एसी घटना ,
पुलिस मामले की जाँच में जुटी
– रेवाड़ी में सीएम फ़्लाइंग की टीम ने तेल चोरी के ठिकाने पर रेड की और मौके से 50 लीटर डीजल , एक तेल टैंकर , चालक सहित दो लोगों को काबू किया है. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है.
बता दें कि रेवाड़ी के बावल रोड़ स्थित ऑयल डिपो पर तेल का काला कारोबार काफी समय से फलफूल रहा है. हालाँकि कई बार तेल चोरी के ठिकानों पर रेड करके कार्रवाई की गई है. लेकिन तेल माफियाओं के हौसले इतने बुलंद है कि वो किसी से डरते नहीं है. आज कमालपुर गाँव के पास एक बाड़ा बनाकर तेल टैंकर से तेल चोरी किया जा रहा था. जिस सूचना के आधार पर सीएम फ़्लाइंग की टीम ने रेड की और मौके से तेल चोरो को रंगे हाथों काबू किया. जानकारी के मुताबिक बावल रोड़ पर ऑयल डिपो बने हुए है. जहाँ से टैंकर निकलते है. लेकिन उसके आस पास के इलाके में ही लम्बे समय से तेल माफिया तेल का कला कारोबार चला रहे है.
पुलिस का कहना है कि मामला संज्ञान में आते है कार्रवाई की जाती है. इस मामले में भी नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है.
No Comment.