Khabarhaq

550 कर्मचारियों का वेतन करीब 1 करोड से ज्यादा रुपये लेकर फरार होने का मामला फर्म का मालिक आरोपी विकास साथी महिला सहित गिरफ्तार

Advertisement

550 कर्मचारियों का वेतन करीब 1 करोड से ज्यादा रुपये लेकर फरार होने का मामला
फर्म का मालिक आरोपी विकास साथी महिला सहित गिरफ्तार

रोहतक पुलिस की सीआईए-1 स्टाफ की टीम ने कर्मचारियों और मजदूर वर्ग का वेतन लेकर फरार हुए मामले मे श्री बालाजी इन्टरप्राईजिज फर्म के मालिक आरोपी विकास को साथी महिला सहित काबू करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपियो को आज पेश अदालत कर पुलिस रिमांड पर हासिल किया जाएगा। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
प्रभारी सीआईए-1 स्टाफ उप.नि. अनेश कुमार ने बताया कि दिनांक 13.10.2022 को श्री बालाजी इन्टरप्राईजिज गोहाना रोड फर्म के माध्यम से कार्य करने वाले बलवान व समस्त मजदूर वर्ग ने शिकायत दर्ज करवाई जिसके आधार पर थाना शहर मे धारा 406/420/120बी भा.द.स. के तहत अभियोग अंकित कर जांच शुरु की। प्रारंभिक जांच मे सामने आया कि बलवान व समस्त मजदूर वर्ग श्री बालाजी इन्टरप्राईजिज फर्म के माध्यम से मैसर्ज ए.के. ऑटोमेटिक्स रोहतक व माईक्रो ट्रनर हिसार रोड रोहतक कंपनी मे काम करते है। दोनो कम्पनियो की तरफ से श्री बालाजी इंटरप्राइजेज फर्म के मालिक विकास ने सितम्बर 2022 माह का कर्मचारियों व समस्त मजदूर वर्ग का करीब एक करोड पांच लाख रुपये वेतन प्राप्त कर लिया। श्री बालाजी इंटरप्राइजेज फर्म का मालिक विकास कर्मचारियों/समस्त मजदूर वर्ग का वेतन लेकर मौके से फरार हो गया।
पुलिस अधीक्षक श्री उदय सिंह मीना के आदेशानुसार मामले की जांच सीआईए-1 स्टाफ द्वारा अमल मे लाई गई। दौराने जांच सीआईए-1 स्टाफ की टीम ने स.उप. विनोद दलाल के नेतृत्व मे छापेमारी करते हुए दिनांक 31.10.2022 को आरोपी विकास पुत्र धर्मबीर निवासी गांव फरमाणा खास हाल दिवान कॉलोनी महम व कीर्ति पत्नी हरबीर निवासी उदेसिपुर जिला सोनीपत को मुरथल टोल प्लाजा से गिरफ़्तार किया गया है।
दौराने जांच सामने आया कि आरोपी विकास लेबर कॉन्ट्रकैक्टर का काम करता है। आरोपी ने दोनो कम्पनियो से 550 मजदूरो की सैलरी का ठेका ले रखा था। आरोपी के आईसीआईसीआई बैंक खाते मे दोनो कंपनियों की तरफ से मजदूरों की सैलरी करीब 1 करोड पांच लाख रुपये खाते मे आती थी। आरोपी के खाते से पहले मजदूरो के खाते मे बैंक अंकाउंट मे ट्रांसफर होती थी। आरोपी विकास व आरोपी के साथ लिव इन रिलेशन मे रहने वाली महिला कीर्ति व विकास के चाचा का लडका तीनो ने मिलकर प्लान तैयार किया। आरोपी ने दिनांक 9.10.2022 को आईसीआईसीआई बैंक मे एप्लीकेशन लिखकर दी कि वह मजूदरो को सैलरी बैंक खाते से ना देकर कैश मे देगा। दिनांक 11.10.2022 को बैंक खाते से कैश लेकर आऱोपी फरार हो गया। पहले से तैयार किए गए प्लान के अनुसार आऱोपी ने दो प्लॉट भिवानी मे कुल 42 लाख रुपये के खरीद लिए। आरोपी विकास शादीशुदा है। आऱोपी महिला की अपनी पति से अनबन चल रही है जो पति से अलग रह रही है। हाल मे महिला दो साल से आरोपी विकास के साथ रहती है। आरोपियो का प्लान था कि पैसे हडप कर दूसरी जगह जाकर बसा जाए और अपना बिजनैस खडा किय़ा जाए। मामले मे शामिल रहे तीसरे आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

गिरफ्तार आरोपीः-
1. विकास पुत्र धर्मबीर निवासी गांव फरमाणा खास हाल दिवान कालोनी महम
2. कीर्ति पत्नी हरबीर निवासी उदेसिपुर जिला सोनीपत
रजिस्ट्रड केसः-
अभियोग संख्या 792 दिनांक 17.10.2022 धारा 406/420/120बी भा.द.स. थाना शहर रोहतक

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

हबीब हवन नगर ने नामांकन के पहले ही दिन विरोधियों के छुडाए पसीने  खेडली कंकर से फिरोजपुर झिरका तक वाहनों काफिले साथ हबीब ने इनोलो पार्टी से भरा पर्चा  • हबीब हवन नगर का नामांकन कराने आदित्य चौटाला पहुंचे 

Please try to copy from other website