Khabarhaq

गोली मारकर हत्या करने के मामले में एक और आरोपी को सीआईए जींद ने किया काबू*

Advertisement

*गोली मारकर हत्या करने के मामले में एक और आरोपी को सीआईए जींद ने किया काबू*

 

*हत्या के मामले में गवाह गांव अलीपुरा के मास्टर की गोलियां मारकर की गई थी हत्या।*

 

*पकड़े गए आरोपी के घर पर बनाई गई थी हत्या की योजना।*

 

थाना उचाना के अंतर्गत अलीपुरा गांव में एक मास्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। सीआईए स्टाफ जींद इंचार्ज निरीक्षक अनूप सिंह के कुशल नेतृत्व में टीम को एक बड़ी कामयाबी मिली है। हत्या के मामले में गवाह गांव अलीपुरा निवासी एक मास्टर की गोली मारकर हत्या की साजिश में शामिल एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान अंकित उर्फ मोनू वासी ढिगल के रूप में की गई है।

 

सीआईए इंचार्ज अनूप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी अंकित उर्फ मोनू वासी ढिगल ने अपने साथियों हर्ष वासी डिघल, संजीत उर्फ सनी वासी सुनारिया, लोकेश उर्फ़ गोगी वासी शीतल नगर कॉलोनी रोहतक के साथ मिलकर दिनांक 14 जून 2021 को अलीपुरा गांव के रहने वाले सुरेश की गोली मारकर हत्या करने की साजिश आरोपी के घर बैठकर रची गई थी। मृतक सुरेश हत्या के मामले में पीजीआई थाना रोहतक में गवाह था। जिसकी रोहतक अदालत में गवाही नहीं हुई थी। उपरोक्त आरोपियों को पकड़ने की जिम्मेवारी सीआईए इंचार्ज निरीक्षक अनूप सिंह के नेतृत्व में सीआईए स्टाफ जींद को सौंपी गई। सीआईए स्टाफ जींद में कार्रवाई करते हुए आरोपी हर्ष वासी डीघल को दिनांक 05-07-2021को गिरफ्तार किया था व दिनांक 22 जुलाई 2021 को 50000 का इनामी बदमाश संजीत उर्फ सन्नी व 50000 का इनामी बदमाश नवीन उर्फ भोलू वासी रिठाल, 13.10.2021 को सचिन उर्फ जाजे वासी सुनारिया व अर्पित वासी सुनारिया को जो हत्या की साजिश में शामिल था सहित कुल 7 आरोपियों को पहले ही सीआईए स्टाफ जींद गिरफ्तार कर चुका है। अब हत्या की साजिश में शामिल आरोपी अंकित को सीआईए जींद ने काबू किया है।

 

आरोपी को आज अदालत में पेश करके 1 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है जिस दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

-आरोपी को पकडने पुन्हाना आई फरीदाबाद पुलिस के साथ मारपीट कर मुख्य आरोपी को भी छुड़ाया -बंधक बनाया, कागजात, मोबाइल, पर्स लूटे, वाहन भी तोडे, पांच पुलिसकर्मी घायल, -मुख्य आरोपी -16 नामजद सहित 65 के खिलाफ एक दर्जन अपराधिक धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज, आरोपी फरार -पुन्हाना थाने के गांव गोकलपुर का मामला

-आरोपी को पकडने पुन्हाना आई फरीदाबाद पुलिस के साथ मारपीट कर मुख्य आरोपी को भी छुड़ाया -बंधक बनाया, कागजात, मोबाइल, पर्स लूटे, वाहन भी तोडे, पांच पुलिसकर्मी घायल, -मुख्य आरोपी -16 नामजद सहित 65 के खिलाफ एक दर्जन अपराधिक धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज, आरोपी फरार -पुन्हाना थाने के गांव गोकलपुर का मामला

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

-आरोपी को पकडने पुन्हाना आई फरीदाबाद पुलिस के साथ मारपीट कर मुख्य आरोपी को भी छुड़ाया -बंधक बनाया, कागजात, मोबाइल, पर्स लूटे, वाहन भी तोडे, पांच पुलिसकर्मी घायल, -मुख्य आरोपी -16 नामजद सहित 65 के खिलाफ एक दर्जन अपराधिक धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज, आरोपी फरार -पुन्हाना थाने के गांव गोकलपुर का मामला

Please try to copy from other website