अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त भपंग वादक गफरुद्दीन मेवाती रैली में अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे
इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त भपंग वादक गफरुद्दीन मेवाती राहुल गांधी की 21दिसंबर को मेवात पहुंच रही भारत जोड़ो यात्रा के दौरान आयोजित होने वाली दोहा रैली में अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने ख़बर हक़ टीवी से बातचीत करते हुए कहा की उनका परिवार सात पीढ़ियों से भपंग वादक बजाने के काम करते आ रहे है।
वह और उनके परिवार के सदस्य ऑस्ट्रेलिया, अमरीका, कनाडा, पेरिस, लंदन सहित दो दर्जन गावों विदेशो में मेवाती भपंग कला का प्रदर्शन कर चुके हैं।
इससे पहले वह और उनके परिवार के सदस्य इंद्रा गांधी, जवाहर लाल, राजीव गांधी के प्रोग्रामो में अपनी प्रस्तुति दे चुके है अब उनके परिवार के राहुल की भारत जोड़ो यात्रा में उसे अपनी कलां के प्रदर्शन करने का मोका मिल सकेगा। उन्होंने बताया की पदम श्री अवार्ड के लिए राजस्थान सरकार ने उनका नाम केंद्र को भेजा हुआ है। इसे उम्मीद है की इस बार उसे सम्मान जरूर मिलेगा। आज उन्हें बहुत खुशी हो रही है।
No Comment.