पलवल पुलिस ने चलाया नाइट डोमिनेशन अभियान 35 आरोपी गिरफ्तार, अवैध चार देसी कट्टा, एक देसी पिस्तौल व दो कारतूस, जुआ एवं सट्टा में लगाई गई राशि 11955 रुपए, 455 बोतल देसी व 3574 बोतल अंग्रेजी अवैध शराब बरामद*
Younus Alvi
Khabar Haq, Palwal
*पुलिस महानिदेशक हरियाणा द्वारा समस्त हरियाणा में अपराध नियंत्रण हेतु चलाए नाइट डोमिनेशन अभियान को जिला पलवल पुलिस ने उदघोषित अपराधी , जानलेवा हमला, गोकशी, अवैध शराब तस्करी,अवैध हथियार आदि मे शामिल सहित अलग-अलग मामलों में 35 आरोपियों को धर दबोच किया सार्थक साबित*
*अवैध चार देसी कट्टा, एक देसी पिस्तौल व दो कारतूस, जुआ एवं सट्टा में लगाई गई राशि 11955 रुपए, 455 बोतल देसी व 3574 बोतल अंग्रेजी अवैध शराब बरामद*
*28 व्यक्तियों के पर्चा अजनबी जारी किए गए किया गया तथा 207 सार्वजनिक स्थानों को चेक किया गया*
*पुलिस ने 44 नाकें लगाकर 1929 वाहन जांचे*: माननीय पुलिस महानिदेशक हरियाणा के आदेशानुसार चलाये गये नाईटडोमिनेशन अभियान के तहत श्री राजेश दुग्गल, पुलिस अधीक्षक पलवल के दिशा-निर्देशो पर जिला पलवल में की गई नाकाबन्दी व चौंकिग
जिला पुलिस पलवल के द्वारा दिनांक 24/25.12.2022 रात्रि 10:00 से सुबह 04.00 बजे तक नाइट डोमिनेशन अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने अपने-अपने इलाकों में गश्त की साथ ही विभिन्न स्थानों का चयन कर नाकेबंदी की तथा पुलिस द्वारा होटल, धर्मशाला, सराय, ढार्बो व अन्य ठहरने वाले स्थानों तथा बैकं ए.टी.एम को भी चैक किया गया । इस दौरान नाकों से गुजरने वाले वाहनों व व्यक्तियों की गहनता से चौंकिग की गई ।
*जिला पुलिस कप्तान पलवल श्री राजेश दुग्गल आईपीएस ने बताया कि पुलिस महानिदेशक हरियाणा श्री पी. के अग्रवाल के दिशा-निर्देशानुसार स्पैशल नाइट डोमिनेशन अभियान चलाया गया* , जिसमें जिला पुलिस को काफी सफलताएं मिलीं डोमिनेशन के दौरान जिला में करीब 44 स्थानों पर नाकेबंदी कर वाहनों की गहनता जांच की गई । नाइट डोमिनेशन के दौरान महिला पुलिस ने भी गश्त व नाकेबंदी की । उन्होंने बतलाया कि इस रात्रि नाइट डोमिनेशन के दौरान पुलिस ने कुल 1929 वाहनों को चैक किया गया, जिनमें से 602 टु-व्हीलर, 567 फोर-व्हीलर, 395 लाईट व्हीकल, 365 हैवी व्हीकलों को चैक किया गया तथा यातायात नियमों की अवहेलना पर मोटर व्हीकल अधिनियम के तहत चालान भी कियें गयें ।
👉 स्पेशल नाईट चौकिग के दौरान जिला पुलिस ने अवैध हथियार धारकों के ऊपर कड़ी कार्रवाई करते हुए दर्ज किए गए 5 मामलों में पांच अवैध हथियार धारकों को 4 अवैध देसी कट्टा,1 देसी पिस्तौल तथा दो जिन्दा कारतूस सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
👉स्पेशल अभियान के दौरान सीआईए पलवल ने मुंडकटी थाना में हत्या के मामले में दर्ज *अभियोग संख्या 150/2022 मे ₹10000 के इनामी बदमाश आरोपी सुन्दर पुत्र ओमबीर निवासी औरंगाबाद* को अवैध कट्टे सहित दबोचा।
👉सार्वजनिक स्थान पर सट्टा खाई वाली/जुआ खेलनें वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए दर्ज किए गए 11 अभियोगों में 11 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनसे जुआ,सट्टा खाई में लगाए गए 11955 /- रुपए बरामद किए गए।
👉 अवैध शराब तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए 14 दर्ज किए गए मामलों में 16 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे 455 बोतल देशी व 3574 अंग्रेजी अवैध शराब बरामद की गई। इन मामलों में चाँदहट थाना पुलिस द्वारा कैंटर RJ- 10-GA-2991 में ले जाते हुए अंग्रेजी शराब की अवैध 296 पेटी शराब बरामदगी शामिल है। इसके अलावा 4 आरोपियो को सार्वजनिक स्थान पर शराब सेवन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
*👉 पुराने मामलों में कार्यवाही-*। उटावड थाना में ही 17 HGS एंड GS एक्ट की धाराओं के तहत दर्ज अभियोग संख्या 174/2022 मे आरोपी वकील पुत्र बाबूदीन निवासी रुपडाका उटावड़ को तथा उटावड थाना में आर्म्स एक्ट की धारा के तहत दर्ज अभियोग संख्या 249/2022 मे आरोपी मुंशी पुत्र सुभा निवासी रुपडाका उटावड को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
👉सभी मामले में आरोपियो के खिलाफ शस्त्र अधिनियम,जुआ, शराब अधिनियम, गौ संरक्षण अधिनियम व आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज करकें कार्यवाही अमल में लाई गई । इस प्रकार पलवल पुलिस ने कुल 35 आरोपियों को गिरफ्तार कर नाइट डोमिनेशन को सार्थक साबित करने में सफलता की । जिला पलवल पुलिस ने सडक दुर्घटनाओ से बचनें के लिए रिफलैक्टर टेप लगाई तथा लोगों को इसके प्रति जागरुक भी किया गया ।
No Comment.