Khabarhaq

BREAKING NEWS*  Haryana *विधानसभा सत्र की कार्रवाई में किस विधायक ने क्या पूछा सवाल और सरकार ने किया दिया जवाब

Advertisement

*BREAKING NEWS*

*विधानसभा सत्र की कार्रवाई में किस विधायक ने क्या पूछा सवाल और सरकार ने किया दिया जवाब

 

*कांग्रेस विधायक मामन खान ने पूछा सवाल*

 

मनरेगा में भ्रष्टाचार का क्या विवरण है – खान

 

*पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली ने दिया जवाब*

 

हमारे दो जिलों में खामियां पाई गई थी – बबली

 

विजिलेंस विंग को जांच के आदेश दिए गए हैं – बबली

 

आरोपी अफसरों- कर्मियों पर एफ आई आर दर्ज- बबली

 

2 महीने में रिपोर्ट देने के दिए आदेश – बबली

 

सरकार ने भ्रष्टाचार पर उठाए सख्त कदम – बबली

 

*अभय चौटाला ने उठाया नशे का मुद्दा*

 

नशा तस्करों पर सरकार ने नकेल कसी – अनिल विज

 

कार्रवाई करने में सरकार पीछे नहीं हटेगी – अनिल विज

 

अपराधियों का साथ देने वालों पर भी एक्शन – मुख्यमंत्री

 

बेकसूर लोगों के तोड़े गए मकान – अभय चौटाला

 

*बलराज कुंडू ने उठाया बोर्ड पॉलिसी का मुद्दा*

 

*कुंडू को अनिल विज ने दिया जवाब मामला*

 

हाईकोर्ट में विचाराधीन है – अनिल विज

 

स्पीकर बताएं चर्चा हो सकती है क्या आज ? – अनिल विज

 

मामला कोर्ट में चर्चा नहीं हो सकती – स्पीकर

 

*बॉन्ड बोर्ड पॉलिसी पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव नामंजूर*

 

*भुक्कल ने जलगृह में गंदगी को लेकर किया सवाल*

 

बनवारी लाल ने जल घरों की सफाई का शेड्यूल बताया

 

गीता भुक्कल मंत्री के जवाब से जताई संतुष्टि

 

 

*शमशेर गोगी ने टोल टैक्स का मुद्दा उठाया*

 

*कांग्रेसी MLA उठाया मुद्दा*

 

*आर्थिक तौर पर कमजोर नगरपालिका कमेटी का मुद्दा*

 

15 करोड रुपए देने की घोषणा की थी – सैनी

 

*निकाय मंत्री कमल गुप्ता का जवाब*

 

सीएम ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की – कमल गुप्ता

 

यमुनानगर विकास रैली में घोषणा की थी – सैनी

 

रैली में तय की गई थी राशि- सैनी

 

ऐसी कोई बात नहीं की थी- मुख्यमंत्री

 

*- प्रश्नकाल में पीपली-यमुनानगर तक फोरलेन बनाने के सवाल पर डिप्टी सीएम ने कहा*

 

– पटियाला से यमुनानगर तक नेशनल हाईवे बनाने का है प्रस्ताव

 

– राज्य सरकार ने पटियाला-चीका-पिहोवा-पिपली-लाडवा-यमुनानगर तक केंद्र से नेशनल हाइवे बनाने की है मांग

 

– मार्च तक अगर भारतमाला परियोजना के तहत इस प्रोजेक्ट की मंजूरी नहीं आती है तो राज्य सरकार उठाएगी कदम

 

– हरियाणा सरकार पीपली से यमुनानगर तक सड़क को स्टेट हाईवे के तौर पर करेगी विकसित

 

*बेमौसम बारिश पर बोले कांग्रेसी एमएलए मामन खान*

 

खेतों में बेमौसम बारिश का पानी नहीं निकला

 

किसान बिजाई नहीं कर पाए – मामन खान

 

ऐसे सभी किसानों को मुआवजा दिया जाए – मामन खान

 

गड्ढे भरने की बात हुई मगर बुरा हाल है – मामन खान

 

*विधायक आफताब अहमद वायु प्रदूषण पर बोले*

 

एयर इंडेक्स में कई शहरों की हालत खराब

 

वायु प्रदूषण के लिए सरकार सख्त कदम उठाए

 

करनाल, धारूहेड़ा, सिरसा में चिंताजनक हालात

*विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा* ।

 

*बदमाशी छोड़ो या हरियाणा, सरकार का बुलडोजर नहीं रुकेगा- अनिल विज ।।*

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

Please try to copy from other website