*BREAKING NEWS*
*विधानसभा सत्र की कार्रवाई में किस विधायक ने क्या पूछा सवाल और सरकार ने किया दिया जवाब
*कांग्रेस विधायक मामन खान ने पूछा सवाल*
मनरेगा में भ्रष्टाचार का क्या विवरण है – खान
*पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली ने दिया जवाब*
हमारे दो जिलों में खामियां पाई गई थी – बबली
विजिलेंस विंग को जांच के आदेश दिए गए हैं – बबली
आरोपी अफसरों- कर्मियों पर एफ आई आर दर्ज- बबली
2 महीने में रिपोर्ट देने के दिए आदेश – बबली
सरकार ने भ्रष्टाचार पर उठाए सख्त कदम – बबली
*अभय चौटाला ने उठाया नशे का मुद्दा*
नशा तस्करों पर सरकार ने नकेल कसी – अनिल विज
कार्रवाई करने में सरकार पीछे नहीं हटेगी – अनिल विज
अपराधियों का साथ देने वालों पर भी एक्शन – मुख्यमंत्री
बेकसूर लोगों के तोड़े गए मकान – अभय चौटाला
*बलराज कुंडू ने उठाया बोर्ड पॉलिसी का मुद्दा*
*कुंडू को अनिल विज ने दिया जवाब मामला*
हाईकोर्ट में विचाराधीन है – अनिल विज
स्पीकर बताएं चर्चा हो सकती है क्या आज ? – अनिल विज
मामला कोर्ट में चर्चा नहीं हो सकती – स्पीकर
*बॉन्ड बोर्ड पॉलिसी पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव नामंजूर*
*भुक्कल ने जलगृह में गंदगी को लेकर किया सवाल*
बनवारी लाल ने जल घरों की सफाई का शेड्यूल बताया
गीता भुक्कल मंत्री के जवाब से जताई संतुष्टि
*शमशेर गोगी ने टोल टैक्स का मुद्दा उठाया*
*कांग्रेसी MLA उठाया मुद्दा*
*आर्थिक तौर पर कमजोर नगरपालिका कमेटी का मुद्दा*
15 करोड रुपए देने की घोषणा की थी – सैनी
*निकाय मंत्री कमल गुप्ता का जवाब*
सीएम ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की – कमल गुप्ता
यमुनानगर विकास रैली में घोषणा की थी – सैनी
रैली में तय की गई थी राशि- सैनी
ऐसी कोई बात नहीं की थी- मुख्यमंत्री
*- प्रश्नकाल में पीपली-यमुनानगर तक फोरलेन बनाने के सवाल पर डिप्टी सीएम ने कहा*
– पटियाला से यमुनानगर तक नेशनल हाईवे बनाने का है प्रस्ताव
– राज्य सरकार ने पटियाला-चीका-पिहोवा-पिपली-लाडवा-यमुनानगर तक केंद्र से नेशनल हाइवे बनाने की है मांग
– मार्च तक अगर भारतमाला परियोजना के तहत इस प्रोजेक्ट की मंजूरी नहीं आती है तो राज्य सरकार उठाएगी कदम
– हरियाणा सरकार पीपली से यमुनानगर तक सड़क को स्टेट हाईवे के तौर पर करेगी विकसित
*बेमौसम बारिश पर बोले कांग्रेसी एमएलए मामन खान*
खेतों में बेमौसम बारिश का पानी नहीं निकला
किसान बिजाई नहीं कर पाए – मामन खान
ऐसे सभी किसानों को मुआवजा दिया जाए – मामन खान
गड्ढे भरने की बात हुई मगर बुरा हाल है – मामन खान
*विधायक आफताब अहमद वायु प्रदूषण पर बोले*
एयर इंडेक्स में कई शहरों की हालत खराब
वायु प्रदूषण के लिए सरकार सख्त कदम उठाए
करनाल, धारूहेड़ा, सिरसा में चिंताजनक हालात
*विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा* ।
*बदमाशी छोड़ो या हरियाणा, सरकार का बुलडोजर नहीं रुकेगा- अनिल विज ।।*
No Comment.