तेज गति से वाहन चलाने वाले हो जाएं सचेत, तीसरी आंख आपको देख रही है। ओवर स्पीड के किए जा रहे हैं चालान
यातायात पुलिस नूह द्वारा जाम नहीं लगने देंगे के लगातार प्रयास जारी
सर्दी के मौसम में धुंध व कोहरो को लेकर यातायात को सुगम बनाने की तैयार
बडकली चौक नगीना वा अंबेडकर चौक फिरोजपुर झिरका को जाम से मुक्त कराया
जाम के साथ-साथ किए ओवरलोड वाहनों के चालान
Younus Alvi
Nuh/Mewat
पुलिस प्रवक्ता द्वारा दी गई सूचना के अनुसार बताया गया कि पुलिस अधीक्षक नूंह श्री वरुण सिंगला द्वारा यातायात को लेकर यातायात पुलिस प्रबंधक नूंह को हिदायत दी गई कि सर्दी के मौसम में धुंध व कोहरो मे बडकली चौक नगीना व अम्बेडकर चौक फिरोजपुर झिरका पर यातायात को सुगम बनाने के लिए जाम नहीं लगना चाहिए। जो आदेशों की पालना करते हुये यातायात पुलिस प्रबंधक नूहं द्वारा अपनी टीम के साथ अम्बेडकर चौक फिरोजपुर झिरका व बड़कली चौक नगीना के चौराहों को जाम से मुक्त कराया गया। इसके साथ साथ यातायात पुलिस प्रबंधक नूहं द्वारा वाहन चालकों को यातायात के नियमों की पालना ना करते हुये तीज गति से चलाने पर ओवर स्पीड के चालान किए गए। जो यातायात पुलिस प्रबंधक नूहं द्वारा अपनी टीम द्वारा यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए लगातार कार्यरत है।
No Comment.