हवलदार दिलबाग सिह ने 2 गोल्ड मैडल जीतकर, मेवात हरियाणा पुलिस का नाम किया रोशन, नूंह पुलिस कप्तान ने दी मुबारकबाद
जिला नूहँ पुलिस मे तैनात हवलदार दिलबाग सिह ने किया हरियाणा पुलिस का नाम रोशन
हवलदार दिलबाग सिह को 2 गोल्ड मैडल जीतने पर पुलिस अधीक्षक, नूह श्री वरुण सिंगला ने दी हार्दिक बधाई
24th & 25th Dec- 2022 को 31st हरियाणा स्टेट मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप गुरुग्राम मे किया गया आयोजन
30 से 85 साल तक के खिलाडियो ने लिया बढ-चढ कर भाग
Younus Alvi
Nuh/Mewat
नूंह जिला पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 24th & 25th Dec- 2022 को 31st हरियाणा स्टेट मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप महाकुंभ ताऊ देवीलाल स्टेडियम गुरुग्राम मे आयोजित किया गया। जो मास्टर्स एथलेटिक्स फांउडेशन आँफ इंडियन के महासचिव चरणजीत सिह ने बताया कि प्रतियोगिता मे 30 साल से 85 साल तक के महिला व पुरुष खिलाडियो द्वारा बढ चढ कर भाग लिया गया। जिस प्रतियोगिता मे 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर, 5000 मीटर दोड व 5 किलोमीटर पैदल चाल, गोला फैंक, जैवलिन थ्रो, लंबी कूद, ऊंची कूद आदि का आयोजन किया गया। जिसका रजिस्ट्रेशन फ्री मे किया जाकर आयोजन सुबह 9 बजे से शुरु किया गया।
जो प्रतियोगिता मे 1st & 2nd and 3rd पोजिशन पर आने वाले खिलाडियो को सर्टिफिकेट और मैडल से अंलकृत किया जाकर साथ मे 14 से 18 फरवरी 2023 को बंगाल मे मास्टर एथलेटिक्स फेडरेशन आँफ इंडिया द्वारा आयोजित होने वाली प्रतियोगिता मे भी भाग ले सकेगें । जिसमे जिला नूंह पुलिस के हवलदार दिलबाग सिँह द्वारा भाग लिया गया।
जो हवलदार दिलबाग सिंह द्वारा 31st हरियाणा स्टेट मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप हैमर थ्रो (शाँट फुट) मे भाग लेकर 2 गोल्ड मैडल जीतकर हरियाणा पुलिस के गौरव को बढाया । जिसने अंतराष्ट्रीय स्तर व राज्य स्तर के खिलाडियो मे अपनी पहचान बनाई है। जिस पर पुलिस अधीक्षक, नूह श्री वरुण सिंगला ने हवलदार दिलबाग सिंह को 2 गोल्ड मैडल जीतने पर हार्दिक बधाई दी ।
No Comment.