जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी कार्यालय नूंह में नरेश यादव ने सम्भाला अधीक्षक का पदभार
Younus Alvi
Nuh/Mewat
नूह 27 दिसंबर।
जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी कार्यालय नारनौल में कार्यरत अधीक्षक नरेश यादव का विगत 23 दिसंबर को जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय नूह मेवात में स्थानांतरण होने पर उन्होंने मंगलवार को पदभार सम्भाल लिया है । इस मौके पर आज जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय द्वारा उनका स्वागत किया गया।
पदभार संभालते ही अधीक्षक नरेश यादव ने कहा कि इस कार्यालय के सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों नामत अत्री देवी, आशु, जमील व सबीर के बच्चों को उनका लाभ दिलाना हैं। जो उन्हें काफी समय से नहीं मिला है l उन्होंने कहा कि पारदर्शिता के साथ काम होगा
उल्लेखनीय है कि अधीक्षक नरेश यादव एक साफ छवि के अधिकारी हैं। अपने काम में परिपूर्ण होने के कारण अगर कोई अधिकारी गलत काम करता है तो उसके साथ भी उलझने में हिचकिचाते नहीं है। उन्होंने कहा कि जब किसी अधिकारी द्वारा कर्मचारी के साथ अन्याय होता है तो वह उस कर्मचारी के हक की लड़ाई के लिए तैयार रहते हैं।
फोटो – अधीक्षक नरेश यादव
No Comment.