परिवहन ,खनन एवं भू विज्ञान, कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री मूलचंद शर्मा ने लाभार्थियों को बांटे चिरायु योजना व बीपीएल के कार्ड
-सुशासन दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय समारोह स्थानीय सचिवालय के सभागार में हुआ आयोजित
-समारोह में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का दिखाया सीधा प्रसारण
Younus Alvi
Nuh/Mewat
: सुशासन दिवस के अवसर पर सचिवालय के सभागार में जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में परिवहन, खनन एवं भू विज्ञान,कौशल विकास और औद्योगिक प्रशिक्षण एवं निर्वाचन मामले मंत्री हरियाणा मूलचंद शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने जिला के चिरायु योजना व बीपीएल लाभार्थियों को कार्ड वितरित किए। इस दौरान पंचकूला में आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम व प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का प्रोजेक्टर पर सीधा प्रसारण दिखाया गया।
जिला स्तरीय सुशासन दिवस कार्यक्रम में कार्ड वितरण करने के उपरांत परिवहन, खनन एवं भू विज्ञान,कौशल विकास और औद्योगिक प्रशिक्षण एवं निर्वाचन मामले मंत्री हरियाणा मूलचंद शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने आयुष्मान भारत योजना का विस्तार करते हुए गरीबों को ईलाज के लिए एक महत्वाकांक्षी योजना चलाई है, जिसके तहत चिरायु योजना के तहत कार्ड वितरित किए जा रहे हैं। इस योजना में परिवार को पांच लाख रुपये तक का निशुल्क ईलाज सरकारी व सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में मिलेगा। इस योजना के तहत प्रदेश में 29 लाख लोग लाभांवित होंगे। जिला नूंह में सवा दो लाख से भी अधिक लोगों के चिरायु आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। जिन परिवारों की वार्षिक आय एक लाख 80 हजार रुपये से कम है उन परिवारों को चिरायु योजना में शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना है और गरीबों को इसका लाभ मिलेगा।
सुशासन दिवस पर पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धा-सुमन अर्पित करते हुए परिवहन, खनन एवं भू विज्ञान,कौशल विकास और औद्योगिक प्रशिक्षण एवं निर्वाचन मामले मंत्री हरियाणा मूलचंद शर्मा ने कहा कि आज हमें जन प्रतिनिधियों व अधिकारियों और कर्मचारियों को यह संकल्प लेना चाहिए कि हम शासन व प्रशासन में सुशासन शामिल करते हुए सभी लोगों के साथ जिम्मेवारियों को निभाते हुए न्याय करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की भ्रष्टाचार मामले में जीरो टॉरलेंस नीति सुशासन का ही लक्ष्य है। प्रदेश सरकार व मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की स्पष्ट नीति है कि भ्रष्टाचार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शासन व प्रशासन में पारदर्शिता लाने के लिए सरकार ने ई-टेंडरिंग और डिजीटल माध्यमों को अपनाया है।
परिवहन, खनन एवं भू विज्ञान,कौशल विकास और औद्योगिक प्रशिक्षण एवं निर्वाचन मामले मंत्री हरियाणा मूलचंद शर्मा ने कार्यक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी व पंडित मदन मोहन मालवीय को श्रद्धा-सुमन अर्पित करते हुए कहा कि आज राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने सुशासन और पारदर्शिता को लाने के साथ-साथ लोगों को योजनाओं का लाभ देने की घोषणाएं की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाएं समाज के अंतिम व्यक्ति को लाभ देने वाली है। उन्होंने कहा कि सरकार का ध्येय अंत्योदय की भावना के साथ चलते हुए सभी लोगों को योजनाओं का लाभ पहुंचाने की है। मूलचंद शर्मा ने कहा कि एक लाख 80 हजार रुपये वार्षिक आय वाले परिवारों को बीपीएल राशन कार्ड की सूची में रखा गया है। जिला में एक लाख 62 हजार बीपीएल कार्ड बनाए जाएंगे। इसके साथ ही चिरायु योजना के तहत गरीबों को पांच लाख रुपये का मुफ्त ईलाज की सुविधा प्रदान की है जो निश्चित रूप से गरीबों के लिए वरदान साबित होगी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को खानों से होने वाली आमदनी अब लगभग 1000 करोड रूपए सालाना से ऊपर है जो पिछली सरकारों में यही आमदनी 81 करोड़ रूपए सालाना थी । यह सब मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रदेश के विकास के लिए व्यापक दृष्टिकोण को दर्शाता है।
उन्होंने कहा थी प्रदेश के परिवहन बेड़े को दुरुस्त करने के लिए आने वाले दिनों में प्रदेश की परिवहन सेवा में नई बसें जोड़ी जाएंगी ।
परिवहन, खनन एवं भू विज्ञान,कौशल विकास और औद्योगिक प्रशिक्षण एवं निर्वाचन मामले मंत्री हरियाणा मूलचंद शर्मा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में उन सभी पहलुओं को छुआ है जो समाज में परिवर्तन के कारण बने है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में गठबंधन सरकार सबका साथ-सबका विकास के नारे को चरितार्थ करते हुए विकास करवा रही है।
वहीं दूसरी ओर सुशासन दिवस के अवसर पर जिलाभर के गांवों व शहरी क्षेत्रों में कार्यकम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों में चिरायु योजना के तहत लाभार्थियों को कार्ड वितरित किए गए।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने चिरायु योजना के तहत सीईओ जिला परिषद प्रदीप अहलावत, जिला शिक्षा अधिकारी रामपाल धनखड़ जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी मुकेश यादव, एलएफएलएन की संयोजक कुसुम मलिक, एमडीए से समीम अहमद, जिला बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री, डिस्ट्रिक्ट इम्यूनाइजेशन ऑफिसर डा. नवीन यादव, डा. रजनीकांत, डा. लोकेश यादव, कुमारी नवीन, रजिया, साकिर, इमरान को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
पंचकूला से राज्य स्तरीय कार्यक्रम में अनीश खान को मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। बीपीएल कार्ड योजना के तहत सलीमन, खालिद, जुबेर, सरमीला,खालिद मन्नाकी को कार्ड वितरित किए। इस अवसर पर उपायुक्त अजय कुमार, एडीसी रेनू सोगन, सीईओ प्रदीप अहलावत, नगराधीश सिद्वार्थ दहिया, डीईओ रामफल धनखड, डीईईओ मुकेश यादव, डीएफओ विजेंद्र सिंह, जिला बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री, एलएफएलएन की संयोजक कुसुम मलिक, वक्फ बोर्ड के प्रशासक जाकिर हुसैन, गौ सेवा आयोग के सदस्य सुरेंद्र प्रताप आर्य, जाहिद हुसैन, नरेन्द्र शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी व नागरिक उपस्थित रहे।
No Comment.