Khabarhaq

साईबर अपराधियो की अब खैर नही, एटीएम बदलने वाले आरोपी को साईबर पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया

Advertisement

 

 साईबर अपराधियो की अब खैर नही, पुलिस अधीक्षक, नूहँ श्री वरुण सिंगला ने दी चेतावनी

 आमजन से ए0टी0एम0 बदलने वाले साईबर अपराधी को साईबर थाना नूह ने किया गिरफ्तार

 आरोपी को एक दिन के रिंमाड पर लेकर पुलिस कर रही है पुछताछ

Younus Alvi

Nuh/Mewat 

नूंह जिला पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस अधीक्षक, नूहँ श्री वरुण सिंगला द्वारा साईबर अपराधियो पर कडी नजर रखते हुए साईबर अपराधियो को चेतावनी दी है कि आमजन के साथ फ्रोड करके हैकिंग, ऑनलाइन ठगी, फिशिंग, स्पैम ईमेल, रैनसमवेयर, पोर्नग्राफी, ऑनलाइन ब्लैकमेल एवं इसी प्रकार के अन्य अपराध ए0टी0एम0 बदलकर पैसे निकालने वाले साईबर अपराध करने वाले अपराधियो की अब खैर नही है। जो इन्ही दिशा निर्देशो की पालना करते हुए साईबर थाना नूहँ द्वारा एक बडी कामयाबी हाथ लगी है।

पुलिस पुवक्ता नूहँ द्वारा बतलाया गया कि साईबर थाना नूहँ मे एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई कि मेरे द्वारा ए0टी0एम0 से पैसे निकालते वक्त कुछ अन्जान लडको ने ए0टी0एम0 मशीन के साथ छेडछाड कर दी गई। उन अन्जान लडको द्वारा बडी चालाकी से मुझसे ए0टी0एम0 का पिन बता करके मेरा ए0टी0एम0 बदल मेरे साथ फ्रोड कर दिया। जब मुझे इस घटना बारे पता चला तो मैने एक मुकदमा न0 13 दिनांक 30.10.22 धारा 403, 406, 420 भा0द0स0 एव 66-सी,डी आईटी एक्ट के तहत थाना साईबर नूहं मे अंकित करा दिया।

पुलिस पुवक्ता नूहँ ने यह भी बतलाया गया कि इसी मुकदमे की तफतीश करते हुए साईबर थाना नूहं पुलिस द्वारा बडी मश्क्कत के बाद एक आरोपी अकरम पुत्र फरीद निवासी आकेडा थाना सदर नूह को गिरफ्तार करके आज माननीय अदालत मे पेश किया गया। जो माननीय अदालत नूहँ ने आरोपी का एक दिन पुलिस हिरासत रिमांड दिया है। जो साईबर थाना नूहं पुलिस आरोपी से पुछताछ कर रही है।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

हबीब हवन नगर ने नामांकन के पहले ही दिन विरोधियों के छुडाए पसीने  खेडली कंकर से फिरोजपुर झिरका तक वाहनों काफिले साथ हबीब ने इनोलो पार्टी से भरा पर्चा  • हबीब हवन नगर का नामांकन कराने आदित्य चौटाला पहुंचे 

Please try to copy from other website